आज के समय लगभग हम सभी के पास स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है। हालांकि, आज के इस डिजिटल युग में जीवन जितना आसान हुआ है उतनी ही तेजी से साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी तेज हुई हैं। बीते वर्षों से लगातार साइबर अपराध के लाखों मामले सामने निकलकर आते रहे हैं।
Cyber Fraud: गृह मंत्रालय का अलर्ट, तुरंत फोन की सेटिंग में करें ये बदलाव नहीं तो खाली हो सकता है बैंक खाता
डिजिटल युग में जहां स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, वहीं साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं।
इसको लेकर गृह मत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले Indian Cyber Crime Coordination Centre 14C ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में कहा गया है कि साइबर ठग मोबाइल कॉल फॉर्वर्डिंग फीचर का इस्तेमाल ठगी करने के लिए कर रहे हैं।
IRCTC Tour Package: माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए आईआरसीटीसी लाया सस्ता ऑन इन वन पैकेज, जानें डिटेल्स
कॉल फॉर्वर्डिंग फीचर का इस्तेमाल तब किया जाता है जब लोग यह चाहते हैं कि उनकी कॉल किसी दूसरे नंबर पर जाए। इस फ्रॉड में साइबर ठग खुद को कूरियर कंपनी या डिलीवरी एजेंट बताकर कॉल करते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि आपके नाम पर एक पार्सल आया है। इस दौरान वे बताते हैं कि डिलीवरी में किसी तरह की समस्या है। बातचीत के समय वे एक एसएमएस भी भेजते हैं।
Traffic Rule: रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाने वाले सावधान, आप पर भी दर्ज हो सकती है एफआईआर, जानें क्या है मामला
इस दौरान वे कहते हैं कि इस समस्या के समाधान के लिे आपको एक USSD कोड को डायल करना है। ये USSD कोड अक्सर 21, 61, 67 से शुरू होते है। यूजर इस कोड को डायल कर देता है। इसके बाद कॉल फॉर्वर्डिंग शुरू हो जाती है। कॉल फॉर्वर्डिंग शुरू होने के बाद बैंकिंग ओटीपी और वेरिफिकेशन कॉल, अलर्ट आदि चीजें सीधे ठग के फोन तक पहुंचने लगते हैं।
Smartphone Tips: स्मार्टफोन पानी में गिरकर भीग गया है, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना हो सकता है खराब
इस दौरान यूजर को इसके बारे में पता भी नहीं होता है। मैसेज और कॉल फॉरवर्ड होने से व्हाट्सएप और बाकी अकाउंट्स को हैक करना आसान हो जाता है। कई मामलों में तो बैंक से पैसे भी निकाल लिए जाते हैं। अगर आपको इस तरह का कोई शक है तो आप अपने स्मार्टफोन में इस कोड ##002# को डायल करें। यह कोड सभी तरह की कॉल फॉर्वर्डिंग को बंद कर देता है।
Ayushman Card e-KYC: आयुष्मान कार्डधारक जल्द करा लें ये जरूरी काम, वरना नहीं होगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज