High Beam and Low Beam: आमतौर पर एक बात कही जाती है कि गाड़ी चलाने के लिए चार आंखें चाहिए। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि सड़क पर चलते समय ड्राइवर को बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है। नजर हटी दुर्घटना घटी जैसी स्थिति न हो, इसके लिए सड़क यातायात नियमों का पालन करना भी जरूरी है। वहीं, जब लोग कार खरीदते हैं, तो उसमें कई फीचर देखते हैं। जबकि, कार हेडलाइट में दो सेटअप होते हैं। इसमें पहला लो बीम और दूसरा हाई बीम होता है। ये दूर और पास रोशनी करने का एक तरीका है। पर कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इसके बारे में पता ही नहीं होता है, जिसकी वजह से कई बार दुर्घटना तक हो सकती है। तो चलिए जानते हैं हाई बीम और लो बीम क्या है। आप आगे इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं...
{"_id":"65d732bbb5723347c90a00e6","slug":"differences-of-high-beam-and-low-beam-in-car-headlights-2024-02-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बात काम की: क्या होता है हाई-लो बीम और कैसे करें इस्तेमाल? यहां जानें सबकुछ","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
बात काम की: क्या होता है हाई-लो बीम और कैसे करें इस्तेमाल? यहां जानें सबकुछ
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 22 Feb 2024 05:19 PM IST
विज्ञापन
हाई बीम और लो बीम क्या है?
- फोटो : istock
Trending Videos
हाई बीम और लो बीम क्या है?
- फोटो : istock
क्या होता है हाई और लो बीम?
- दरअसल, कार की हेडलाइट में दो तरह के सेटअप होते हैं, पहला हाई बीम और दूसरा लो बीम। वहीं, जब हाई बीम ऑन किया जाता है तो ज्यादा रोशनी मिलती है, जो दूर तक जाती है। जबकि, लो बीम में रोशनी कम मिलती है जो कार के आसपास ही रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाई बीम और लो बीम क्या है?
- फोटो : istock
इन बातों का रखना चाहिए ध्यान:-
नंबर 1
- जब भी आप ड्राइविंग करें, तो ध्यान दें कि अगर कोई वाहन सामने से आ रहा है, तो लो बीम पर गाड़ी चलाएं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो सामने से आने वाले वाहन के ड्राइवर की विजिबिलिटी पर असर डालता है। इससे दुर्घटना हो सकती है। इसलिए ऐसा करने से बचें और ऐसी स्थिति में आप लो बीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हाई बीम और लो बीम क्या है?
- फोटो : istock
नंबर 2
- हाई बीम का इस्तेमाल करने से दूर तक रोशनी फैलती है, जिससे आपको सड़क पर रात के समय दूर तक सबकुछ आसानी से दिख जाता है। इससे दूर से आने वाले वाहनों का भी पता चल जाता है और सड़क पर अगर कोई बाधा है, तो उसका भी जिससे दुर्घटना होने से बचा जा सकता है।
विज्ञापन
हाई बीम और लो बीम क्या है?
- फोटो : istock
नंबर 3
- वहीं, लो बीम के इस्तेमाल से आप आसपास की चीजों को आसानी से देख पाते हैं और ड्राइविंग के दौरान कोई दिक्कत नहीं आती है। इसके अलावा लो बीम से सीधे सामने से आ रही गाड़ी की हेडलाइट से ड्राइवर की आंखों पर रोशनी नहीं पड़ती है, जिससे विजिबिलिटी सही रहती है और दुर्घटना होने से बचा जा सकता है।