Diwali Fraud: इस बार दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में जो लोग अपने घरों से पढ़ाई, नौकरी या अन्य कारणों से दूर रहते हैं, वो सभी घर जाने की तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं, दिवाली पर घर जाने के लिए लोग ट्रेन टिकट भी बुक करवा रहे हैं। पर ये बात तो सभी जानते हैं कि आसानी से कंफर्म ट्रेन टिकट तो मिल ही नहीं रहा है। लोग कई महीनों पहले से ही टिकट बुक करवाकर बैठे हैं। ऐसे में अब जिन्हें घर जाने के लिए ट्रेन टिकट चाहिए, वो किसी भी तरीके से कंफर्म टिकट बुक करवाने में लगे हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन टिकट बुक करवा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। वरना आपकी एक गलती से आप फ्रॉड का भी शिकार हो सकते हैं और ये त्योहारों के मौके पर खूब होता है। तो चलिए जानते हैं कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"6541fe481840c26ccf016e2c","slug":"diwali-train-what-things-to-keep-in-mind-while-booking-train-tickets-to-go-home-on-diwali-2023-2023-11-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिवाली पर घर जाने वाले ध्यान दें: ट्रेन टिकट बुक करवाते समय बरतें ये सावधानियां, वरना हो सकता है फ्रॉड","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
दिवाली पर घर जाने वाले ध्यान दें: ट्रेन टिकट बुक करवाते समय बरतें ये सावधानियां, वरना हो सकता है फ्रॉड
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 01 Nov 2023 01:08 PM IST
विज्ञापन
दिवाली के लिए घर जाते समय ट्रेन टिकट बुक करवाने वाले न करें ये गलतियां
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
दिवाली के लिए घर जाते समय ट्रेन टिकट बुक करवाने वाले न करें ये गलतियां
- फोटो : istock
ट्रेन टिकट बुक करवाने वाले इन बातों का रखें ध्यान:-
हर किसी ब्रोकर पर भरोसा नहीं
- लोगों को कंफर्म ट्रेन टिकट नहीं मिल रहा है, जिसके कारण लोग अब ब्रोकर के जरिए भी टिकट बुक करवा रहे हैं क्योंकि हर किसी को दिवाली मनाने घर जो जाना है। पर ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि हर किसी ब्रोकर पर विश्वास न करें और खासतौर पर जो रेलवे स्टेशन के पास घूमते हुए टिकट बेचते हैं। ये फ्रॉड हो सकते हैं और आपको चपत लगा सकते हैं। इसलिए अगर ब्रोकर से टिकट बुक करवा रहे हैं, तो किसी विश्वसनीय जगह से ही करवाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिवाली के लिए घर जाते समय ट्रेन टिकट बुक करवाने वाले न करें ये गलतियां
- फोटो : istock
फेक एप-वेबसाइट से बचकर
- कई लोग गलती करते हैं कि गूगल पर ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सर्च करने लगते हैं। यहां पर कई ऐसी फर्जी वेबसाइट हैं, जो आपको किसी एप को डाउनलोड करने के लिए ये कहकर कहती है कि यहां से आपको कंफर्म ट्रेन टिकट मिल सकता है। पर असल में इस एप को डाउनलोड करते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है और जालसाज आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं। इसलिए हमेशा ऑनलाइन टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक एप से या आधिकारिक पोर्टल irctc.co.in/nget/train-search से ही बुक करें।
दिवाली के लिए घर जाते समय ट्रेन टिकट बुक करवाने वाले न करें ये गलतियां
- फोटो : istock
फर्जी कॉल से बचकर
- कई लोग रेलवे से टिकट या किसी ट्रेन की जानकारी के लिए कॉल भी करते हैं। ऐसे में वो गूगल पर जाकर रेलवे कस्टमर केयर नंबर आदि सर्च करते हैं। पर यहां ये जान लीजिए कि इस दौरान आपको कई फेक नंबर भी दिख सकते हैं, जिन पर कॉल करने पर ये आपको अपनी बातों में फंसाकर आपको ठग सकते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि भारतीय रेलवे (रेल मदद) का आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 139 है, जहां से आप ट्रेनों के आवागमन, पीएनआर के द्वारा जानकारी, सीट उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
विज्ञापन
दिवाली के लिए घर जाते समय ट्रेन टिकट बुक करवाने वाले न करें ये गलतियां
- फोटो : istock
अनजाने लिंक से बचकर
- दिवाली के मौके पर कई लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है और इस बात का फायदा जालसाज उठाने की कोशिश करते हैं। वो आपको कॉल करके किसी लिंक के जरिए टिकट बुक करने के लिए कहते हैं, जहां से आपको कंफर्म टिकट मिल जाएगी। पर ये पूरी तरह फेक लिंक होते हैं, जो आपका डाटा चुराकर आपको चपत लगाने का काम करते हैं। इसलिए ऐसे किसी अनजाने लिंक पर भरोसा न करें।