सब्सक्राइब करें

Bank Account: बैंक में खाता बंद करवाते समय भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, वरना हो सकता है आपका नुकसान

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sat, 26 Apr 2025 02:15 PM IST
सार

अक्सर लोगों को अपना बैंक अकाउंट बंद कराना होता है। वैसे तो खाता बंद कराना एक आसान प्रक्रिया लग सकती है, लेकिन अगर सावधानी न बरती जाए, तो यह आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Do not make these 4 mistakes while closing your bank account know in hindi
बैंक - फोटो : Adobe Stock

Bank Account Rules: आज के समय में बैंक में अकाउंट होना एक ऐसी मूलभूत सुविधा है, जिसकी जरूरत लगभग सभी लोगों को पड़ती ही है। मगर जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं जब हमें अपना बैंक खाता बंद करवाना पड़ता है। बैंक अकाउंट क्लोज करवाना जितना सीधा लगता है, असल में यह प्रक्रिया उतनी भी सरल नहीं होती है। अगर इस दौरान थोड़ी सी भी लापरवाही बरती, तो यह भविष्य में आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है और आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है। अनजाने में होने वाली कुछ सामान्य गलतियां आपकी मेहनत की कमाई को जोखिम में डाल सकती है। इसलिए, बैंक खाता बंद करवाते समय मुख्य रूप से आपको ये चार गलतियां करने से बचना चाहिए, आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।


 

Trending Videos
Do not make these 4 mistakes while closing your bank account know in hindi
बैंक - फोटो : Adobe Stock

1. एक साल से पहले खाता बंद करना
अगर आपके बैंक खाते को खुलवाए हुए एक साल से कम समय हुआ है, तो इसे बंद करना के लिए आपको कुछ क्लोजर चार्ज देना पड़ सकता है। कई बैंक न्यूनतम अवधि से पहले खाता बंद करने पर क्लोजर चार्ज वसूलते हैं। यह शुल्क 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक हो सकता है, जो बैंक और खाते के प्रकार (बचत, चालू, या सैलरी खाता) पर निर्भर करता है।


ये भी पढ़ें- Nail Cutter Knife: नेल क्लिपर में क्यों लगे होते हैं दो चाकू? जानें क्या है इसका असली उपयोग
विज्ञापन
विज्ञापन
Do not make these 4 mistakes while closing your bank account know in hindi
बैंक लोन - फोटो : Freepik

2. खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखना
बैंक खाता बंद करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके खाते में कोई बकाया राशि या न्यूनतम बैलेंस की कमी तो नहीं है। कई बार लोग खाते में पैसा रखना भूल जाते हैं, जिसके कारण बैंक न्यूनतम बैलेंस न रखने का जुर्माना वसूलता है। इसलिए खाता बंद करने से पहले सभी बकाया राशि को जमा करें और खाते को जीरो बैलेंस करें, ताकि कोई अतिरिक्त शुल्क न देना पड़े।

Do not make these 4 mistakes while closing your bank account know in hindi
बैंक लोन - फोटो : Freepik

3. लिंक किए गए सेवाओं को न हटाना
बैंक खाता बंद करने से पहले सुनिश्चित करें कि उससे जुड़ी सभी सेवाएं, जैसे ऑटो-डेबिट, SIP, लोन EMI, या यूपीआई, डी-लिंक कर दी जाएं। अगर खाता बंद होने के बाद भी कोई ऑटो-डेबिट ट्रिगर होता है, तो आपको ट्रांजैक्शन फेल होने का जुर्माना देना पड़ सकता है। साथ ही, इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित हो सकता है। इसलिए, खाता बंद करने से पहले सभी लिंक की गई सेवाओं को हटाएं और संबंधित संस्थानों को सूचित करें।


ये भी पढ़ें-  Bank Holiday: क्या एक मई को बंद रहेंगे बैंक? जानिए किन राज्यों में रहेगी छुट्टी
 
विज्ञापन
Do not make these 4 mistakes while closing your bank account know in hindi
बैंक - फोटो : Adobe Stock

4. जरूरी दस्तावेज न जमा करना
खाता बंद करने के लिए आपको बैंक में कुछ जरूरी दस्तावेज, जैसे पहचान पत्र, पता प्रमाण, पासबुक, और क्लोजर फॉर्म, जमा करने होते हैं। अगर आप ये दस्तावेज जमा नहीं करते, तो प्रक्रिया में देरी हो सकती है या खाता बंद करने में दिक्कत हो सकती है। कई बार लोग पासबुक या डेबिट कार्ड खो जाने की शिकायत करते हैं, जिसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed