Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
Does the number of the Aadhaar card really change after updating it know in hindi
{"_id":"680270b5dd5f20c8650e501a","slug":"does-the-number-of-the-aadhaar-card-really-change-after-updating-it-know-in-hindi-2025-04-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aadhaar Card: आधार कार्ड अपडेट होने के बाद क्या उसका नंबर बदल जाता है? यहां जानें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Aadhaar Card: आधार कार्ड अपडेट होने के बाद क्या उसका नंबर बदल जाता है? यहां जानें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Fri, 18 Apr 2025 09:04 PM IST
सार
अगर किसी के आधार कार्ड में किसी प्रकार की कोई गलती होती है तो उसे अपडेट करना होता है। ऐसे में बहुत लोगों का सवाल रहता है क्या आधार कार्ड को अपडेट कराने के बाद आधार नंबर बदल जाता है? आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।
Aadhar Card: आधार कार्ड आज भारत में पहचान के प्रमाण के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक तक लगभग सभी जगहों पर कागजी काम के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होता है। कई बार आधार कार्ड बनवाते समय उसमें कुछ गलत जानकारी दर्ज हो जाती है, या फिर हमारी निजी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर या घर का पता बदल जाता है। चूंकि आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहचान पत्र है और आजकल लगभग सभी जरूरी कामों के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है, इसलिए इसमें दर्ज जानकारी का सही और अपडेटेड होना बेहद जरूरी है। खासकर मोबाइल नंबर, क्योंकि कई सेवाओं और सरकारी योजनाओं के लिए आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही OTP (वन टाइम पासवर्ड) आता है। इसी तरह, पता बदलने पर उसे भी आधार में अपडेट करवाना अनिवार्य हो जाता है ताकि पत्राचार या सत्यापन में कोई दिक्कत न हो।
ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या आधार कार्ड को अपडेट कराने के बाद उसका 12 अंकों का नंबर बदल जाता है? इस सवाल का जवाब जानना न केवल भ्रम दूर करने के लिए जरूरी है, बल्कि आधार कार्ड की प्रक्रिया को समझने के लिए भी महत्वपूर्ण है। आइए, इस विषय पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
Trending Videos
2 of 5
आधार कार्ड
- फोटो : Amar Ujala
आधार कार्ड अपडेट क्या है?
आधार कार्ड अपडेट का मतलब है आधार कार्ड में दर्ज जानकारी, जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल, या बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट, आंखों की पुतलियां) में बदलाव करना।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) समय-समय पर आधार कार्ड धारकों को अपनी जानकारी अपडेट करने की सलाह देता है ताकि यह सुनिश्चित हो कि उनका डेटा सही है।
क्या आधार नंबर बदलता है?
यहां सबसे जरूरी बात समझने की है कि आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर कभी नहीं बदलता। आधार नंबर एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में केवल एक बार जारी की जाती है।
विज्ञापन
5 of 5
आधार कार्ड
- फोटो : Adobe Stock
चाहे आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे नाम, पता, या मोबाइल नंबर अपडेट करें, या बायोमेट्रिक डेटा में बदलाव करें, आपका आधार नंबर वही रहेगा। UIDAI के अनुसार, आधार नंबर स्थायी होता है और इसे बदला नहीं जा सकता। अपडेट के बाद आपको एक नया आधार कार्ड या अपडेटेड e-Aadhaar मिल सकता है, लेकिन उसमें वही 12 अंकों का नंबर होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।