अगर आप पीएफ खाताधारक हैं तो ये आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। देश में लगभग सभी नौकरीपेशा लोगों का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ में खाता होता है, जहां उनके वेतन का कुछ हिस्सा हर महीने जमा किया जाता है। वहीं नौकरी बदलने या एक संस्था के बाद दूसरे संस्था को जॉइन करने पर आमतौर पर पीएफ अकाउंट भी बदल जाता है और नई कंपनी का पीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन नए पीएफ खाते में जाने लगता है। ऐसे में कभी-कभी एक से अधिक नौकरी बदलने वालों के कई पीएफ अकाउंट हो जाते हैं और उन सभी में पैसा जमा रहता है। अगर आपके पास भी एक से अधिक पीएफ खता है और अपने पुराने पीएफ अकाउंट से पैसा किसी एक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन आप ये काम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे आप एक पीएफ अकाउंट का पैसा दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं...
{"_id":"61beeb69cd2f2443782158a4","slug":"epfo-transfer-online-how-to-transfer-provident-fund-amount-in-another-account-know-full-process","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EPFO: पुराने पीएफ के पैसे को नए खाते में करना है ट्रांसफर? ऑनलाइन फॉलो करें ये स्टेप्स","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
EPFO: पुराने पीएफ के पैसे को नए खाते में करना है ट्रांसफर? ऑनलाइन फॉलो करें ये स्टेप्स
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Sun, 19 Dec 2021 05:09 PM IST
विज्ञापन
अब घर बैठे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं एक पीएफ का पैसा दूसरे खाते में
- फोटो : istock
Trending Videos
अब घर बैठे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं एक पीएफ का पैसा दूसरे खाते में
- फोटो : istock
ये रहा पीएफ ट्रांसफर का आसान तरीका
स्टेप 1
- इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा। इसके बाद UAN व पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब घर बैठे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं एक पीएफ का पैसा दूसरे खाते में
- फोटो : pixabay
स्टेप 2
- इसके बाद 'ऑनलाइन सर्विस' पर जाएं और ऑप्शन ‘वन मेंबर-वन EPF अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट)’ पर क्लिक करें। यहां वर्तमान नियुक्ति से जुड़ी निजी जानकारी और पीएफ अकाउंट को वेरिफाई करें।
अब घर बैठे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं एक पीएफ का पैसा दूसरे खाते में
- फोटो : istock
स्टेप 3
- फिर 'गेट डिटेल्स' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको पिछली नियुक्ति की पीएफ अकाउंट डिटेल्स दिखेंगी। ऑनलाइन क्लेम फॉर्म को अटेस्ट करने के लिए पिछले नियोक्ता और वर्तमान नियोक्ता में से किसी एक को चुनें। आप इसे ऑथराइज्ड सिग्नेटरी होल्डिंग DSC की उपलब्धता के आधार पर चुनें। दोनों में से किसी भी नियोक्ता को चुनने के बाद मेंबर आईडी या UAN दें।
विज्ञापन
अब घर बैठे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं एक पीएफ का पैसा दूसरे खाते में
- फोटो : iStock
स्टेप 4
- अब Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे आपके पास UAN में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। फिर उस ओटीपी को डालकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें।