अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपको सैलरी के अलावा कई तरह के अन्य लाभ भी मिलते होंगे? हालांकि, ये कंपनी पर निर्भर करता है कि वो अपने कर्मचारियों को क्या-क्या सुविधाएं देती है। लेकिन हर नौकरी पेशा आदमी पैसे बचाने की जरूर सोचता है, और इसके पीछे जो सोच होती है वो होती है भविष्य की चिंता। इसलिए लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई चीजों में निवेश करते हैं। जैसे कोई बैंक खाते में पैसा रखता है, तो कोई एलाईसी जैसी अन्य जगहों पर पैसे निवेश करता है। लेकिन इसके अलावा भी एक जगह है जहां हमारे भविष्य के लिए पैसे सुरक्षित होते हैं और वो है हमारा पीएफ खाता, क्योंकि कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से लोगों के पीएफ खाते खोले जाते हैं जिसमें हर महीने पैसे जमा होते हैं। वहीं, इस जमा पैसे पर ब्याज भी मिलता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार का ब्याज कब आ सकता है। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"62adb25c7806ff109e2de9b7","slug":"epfo-update-pf-interest-rate-to-be-credited-soon-know-how-to-check-epf-balance-latest-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PF Interest: पीएफ खाताधारकों को मिलने जा रहा है ब्याज का पैसा, जानें किस दिन आएंगे खाते में पैसे","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PF Interest: पीएफ खाताधारकों को मिलने जा रहा है ब्याज का पैसा, जानें किस दिन आएंगे खाते में पैसे
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 18 Jun 2022 05:07 PM IST
विज्ञापन
PF Interest: पीएफ का ब्याज किस दिन आएगा
- फोटो : istock
Trending Videos
PF Interest: पीएफ का ब्याज किस दिन आएगा
- फोटो : iStock
- दरअसल, नौकरी पेशा लोगों के पीएफ खातों का संचालन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ की तरफ से किया जाता है। इस खाते में हर महीने कर्मचारियों की सैलरी से एक निश्चित अमाउंट पीएफ खाते में जमा किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
PF Interest: पीएफ का ब्याज किस दिन आएगा
- फोटो : iStock
- वहीं, इस जमा पैसे पर खाताधारकों को ब्याज भी दिया जाता है। जैसे इस बार ईपीएफओ के लगभग 7 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएफ की गणना हो चुकी है और इस बार 8.1 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।
PF Interest: पीएफ का ब्याज किस दिन आएगा
- फोटो : istock
इस बार कम है ब्याज
- ईपीएफओ ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जमा पर सालाना ब्याज को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया है। 1977-78 के बाद से पीएफ पर इस बार मिलने वाली ब्याज दर सबसे कम है।
विज्ञापन
PF Interest: पीएफ का ब्याज किस दिन आएगा
- फोटो : istock
कब आ सकता है पीएफ खाते में ब्याज?
- ऐसे में अब हर किसी को इंतजार है कि उनके पीएफ खाते में ब्याज के पैसे जल्द आ जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्याज के पैसे 30 जून तक पीएफ खाते में आ सकते हैं।