Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
female gym rights if there is no changing room and female trainer in gym where can you complain
{"_id":"68c52a68e5a8b25fba097e6d","slug":"female-gym-rights-if-there-is-no-changing-room-and-female-trainer-in-gym-where-can-you-complain-2025-09-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"काम की बात: जिम में चेंजिंग रूम और महिला ट्रेनर नहीं है तो कहां करें शिकायत? हर महिला जान लें अपने अधिकार","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
काम की बात: जिम में चेंजिंग रूम और महिला ट्रेनर नहीं है तो कहां करें शिकायत? हर महिला जान लें अपने अधिकार
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:10 PM IST
सार
Female Gym Rights: वर्तमान समय में हर कोई अपने आपको फिट रखना चाहता है। साथ ही खूबसूरत दिखना चाहता है। फिट रहने के लिए जिम और योगा सेंटर से जुड़ते हैं। जिम जाने में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं है।
विज्ञापन
1 of 5
जिम में चेंजिंग रूम और महिला ट्रेनर नहीं है तो कहां करें शिकायत?
- फोटो : Adobe Stock
Link Copied
Female Gym Rights: वर्तमान समय में हर कोई अपने आपको फिट रखना चाहता है। साथ ही खूबसूरत दिखना चाहता है। फिट रहने के लिए जिम और योगा सेंटर से जुड़ते हैं। जिम जाने में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं है। लेकिन इन जगहों पर सुविधाओं की कमी और सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं भी देखी जाती है। सबसे बड़ी बात है कि कई जिम सेंटर में महिलाओं के लिए अलग चेंजिंग रूम नहीं होता है और न ही कोई महिला ट्रेनर। इसके कारण कई बार महिलाओं को असुरक्षा का सामना करना पड़ता है।
महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और गलत तरीके से वीडियो बनाने जैसी गंभीर घटनाएं भी घटी हैं। इन समस्याओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया। यूपी में सरकार ने सभी जिम, योगा सेंटर और स्विमिंग पूल में महिला ट्रेनर की नियुक्ति अनिवार्य कर दिया है। अगर किसी संस्थान ने ऐसा नहीं किया है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आज हम आपको अपनी खबर में बताते हैं कि अगर किसी जिम में अभी भी ये सुविधाएं नहीं हैं या किसी महिला का यौन उत्पीड़न होता है, तो वह कहां और कैसे शिकायत कर सकती है।
Trending Videos
2 of 5
जिम में चेंजिंग रूम और महिला ट्रेनर नहीं है तो कहां करें शिकायत?
- फोटो : Adobe Stock
कहां शिकायत करें महिलाएं?
अगर जिम कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम और महिला ट्रेनर नहीं है, तो सबसे पहले आपको जिम के मालिक या मैनेजर से बात करनी चाहिए। अगर जिम का मालिक या मैनेजर आपकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करता है, तो आप राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत कर सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
जिम में चेंजिंग रूम और महिला ट्रेनर नहीं है तो कहां करें शिकायत?
- फोटो : Adobe Stock
शिकायत करने के लिए आप राष्ट्रीय महिला आयोग की वेबसाइट पर जाएं, ऑनलाइन शिकायत भरें, अपनी समस्या और जिम के पूरी जानकारी दें। सबसे खास बात यह है कि आयोग आपकी पहचान गोपनीय रखेगा और मामले की जांच करवाएगा।
जिम में चेंजिंग रूम और महिला ट्रेनर नहीं है तो कहां करें शिकायत?
- फोटो : Adobe Stock
इसके साथ ही अगर कोई यौन उत्पीड़न का शिकार हुआ है। जैसे गलत तरीके से छूना, आपत्तिजनक टिप्पणी, गलत रूप से वीडियो बनाना या अश्लील मैसेज भेजना तो आप केंद्र सरकार के SHe-Box पोर्टल पर शिकायत कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले shebox.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा, फिर शिकायत फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट और जानकारी अपलोड करें। यह पोर्टल ऑनलाइन और सुरक्षित है। आपकी शिकायत सीधे संबंधित विभाग तक पहुंच जाती है।
जिम में चेंजिंग रूम और महिला ट्रेनर नहीं है तो कहां करें शिकायत?
- फोटो : Adobe Stock
वर्तमान समय में लोग फिट रहने के लिए जिम जाते हैं। लेकिन सुरक्षा, सम्मान और सुविधा से कोई समझौता नहीं करना चाहिए। अगर किसी जिम में महिला ट्रेनर या चेंजिंग रूम नहीं है, या वहां असुरक्षित महसूस होता है तो महिलाएं कानूनी शिकायत भी कर सकती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।