Flight Mode: आप भी जब किसी यात्रा पर जाते होंगे, तो अपनी जरूरत के हिसाब से ही वाहन चुनते होंगे। कई लोग बस से यात्रा करना पसंद करते हैं, तो कई लोग ट्रेन से। जबकि काफी लोग अपने वाहन (दोपहिया या चार पहिया) को यात्रा के लिए बिल्कुल सही मानते हैं। पर कई बार लोगों को हवाई यात्रा भी करनी पड़ती है। हवाई जहाज से अगर आपको यात्रा करनी है, तो कई सारे नियम को फॉलो करना होता है। इनमें से एक नियम है कि प्लेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को अपना मोबाइल फोन एयरप्लेन मोड में रखना होता है। ये सभी के लिए अनिवार्य होता है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा क्यों करवाया जाता है और अगर कोई ऐसा न करे तो फिर क्या होगा? तो चलिए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"649e8e2ad37d1189f405e002","slug":"flight-mode-details-what-happens-if-you-don-t-on-flight-mode-in-airplane-2023-06-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ahmedabad Plane Crash: अगर नहीं किया प्लेन में फ्लाइट मोड चालू तो क्या होगा? जान लें ये जरूरी बातें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Ahmedabad Plane Crash: अगर नहीं किया प्लेन में फ्लाइट मोड चालू तो क्या होगा? जान लें ये जरूरी बातें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 13 Jun 2025 01:30 PM IST
विज्ञापन
फ्लाइट मोड क्या है?
- फोटो : istock
Trending Videos
फ्लाइट मोड क्या है?
- फोटो : istock
- दरअसल, आपने देखा होगा कि आपके मोबाइल की सेटिंग में फ्लाइट मोड का एक विकल्प होता है। आप जैसे ही इसे ऑन करते हैं, वैसे ही आपके मोबाइल में से न कॉल की जा सकती है और न कॉल आ सकती है। साथ ही आपका इंटरनेट भी चलना बंद हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्लाइट मोड क्या है?
- फोटो : istock
इसलिए जरूरी है फ्लाइट मोड को चालू करना
- वहीं, जब आप प्लेन से यात्रा करते हैं, तो इसमें बैठते ही आपको सूचित कर दिया जाता है कि कृपया अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड में लगा लें। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे प्लेन के नेविगेशन और संचार प्रणालियों में रुकावट हो सकती है।
फ्लाइट मोड क्या है?
- फोटो : IStock
विमान भटक सकता है रास्ता
- वहीं, अगर आप एयरप्लेन मोड को ऑन नहीं करते हैं, तो इससे यात्रा के दौरान पायलट को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मोबाइल का सिग्नल विमान के कम्युनिकेशन सिस्टम को हिला भी सकता है, जिससे पायलट को एटीसी टावर से संपर्क करने में परेशानी हो सकती है और इससे विमान रास्ता तक भटक सकता है और इससे कोई हादसा तक हो सकता है।
विज्ञापन
फ्लाइट मोड क्या है?
- फोटो : istock
- इसलिए आप जब भी किसी प्लेन से यात्रा करें, तो अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड में जरूर लगा लें। वहीं, अगर आप प्लेन में यात्रा के दौरान फ्लाइट मोड को ऑन करते हैं, तो कई देशों में इस बात को गुनाह तक माना जाता है। पकड़े जाने पर कठोर सजा का भी प्रावधान है।