Gas Geyser Safety: आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में बिजली से चलने वाले गीजर की बजाय गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इससे बिजली की बजत होती है। पर हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें देखने को मिला है कि इस्तेमाल के समय ही गीजर फट गया। जिसकी वजह से कई जानें भी गईं। ऐसे में आपको ये समझने की जरूरत है कि गैस के गीजर का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है, ताकि कोई दुर्घटना या खतरा न हो।
{"_id":"694e1456f51136d40e05f2a1","slug":"gas-geyser-safety-tips-how-to-prevent-explosion-and-accidents-at-home-2025-12-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gas Geyser Safety Tips: कहीं फट न जाए गैस का गीजर! इस्तेमाल के समय बरतें ये सावधनियां","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Gas Geyser Safety Tips: कहीं फट न जाए गैस का गीजर! इस्तेमाल के समय बरतें ये सावधनियां
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 26 Dec 2025 11:38 AM IST
सार
Gas Geyser Safety: आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में गैस का गीजर इस्तेमाल करते हैं। इसके इस्तेमाल के समय आपको काफी सावधानी बरतनी चाहिए। यहां हम इसी बारे में आपको बताएंगे।
विज्ञापन
कहीं फट न जाए गैस का गीजर! इस्तेमाल के समय बरतें ये सावधनियां
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
गीजर के इस्तेमाल के समय बरतें ये सावधनियां
- फोटो : Adobe Stock
वेंटिलेशन है जरूरी
गैस के गीजर को हमेशा किसी खुले स्थान पर लगवाना चाहिए, जहां वेंटिलेशन अच्छा हो। गीजर को बंद कमरे में न लगवाएं, क्योंकि इससे गैस का सही तरीके से निष्कासन नहीं हो पाता, जिससे वो खतरनाक हो सकता है।
गैस के गीजर को हमेशा किसी खुले स्थान पर लगवाना चाहिए, जहां वेंटिलेशन अच्छा हो। गीजर को बंद कमरे में न लगवाएं, क्योंकि इससे गैस का सही तरीके से निष्कासन नहीं हो पाता, जिससे वो खतरनाक हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गीजर के इस्तेमाल के समय बरतें ये सावधनियां
- फोटो : Adobe Stock
नियमित चेकअप है जरूरी
गीजर की नियमित जांच कराना जरूरी है, ताकि गैस लीक या अन्य किसी तकनीकी समस्या का तुरंत पता चल सके। अगर गीजर से गैस की गंध आए तो उसे तुरंत बंद कर दें और सेवा तकनीशियन से संपर्क करें।
गीजर की नियमित जांच कराना जरूरी है, ताकि गैस लीक या अन्य किसी तकनीकी समस्या का तुरंत पता चल सके। अगर गीजर से गैस की गंध आए तो उसे तुरंत बंद कर दें और सेवा तकनीशियन से संपर्क करें।
गीजर के इस्तेमाल के समय बरतें ये सावधनियां
- फोटो : Adobe Stock
सुरक्षित पाइपलाइन
गैस गीजर की पाइपलाइन और कनेक्शन मजबूत और सुरक्षित होने चाहिए। किसी भी तरह की पाइपलाइन में लीकेज की स्थिति में गैस की रिसाव हो सकता है, जो खतरनाक हो सकता है। हमेशा गैस गीजर के लिए सही प्रकार की पाइप का इस्तेमाल करें। बीवीसी या पीवीसी पाइप का इस्तेमाल किया जा सकता है जो ज्यादा टिकाऊ होते हैं। सस्ते पाइप का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है।
गैस गीजर की पाइपलाइन और कनेक्शन मजबूत और सुरक्षित होने चाहिए। किसी भी तरह की पाइपलाइन में लीकेज की स्थिति में गैस की रिसाव हो सकता है, जो खतरनाक हो सकता है। हमेशा गैस गीजर के लिए सही प्रकार की पाइप का इस्तेमाल करें। बीवीसी या पीवीसी पाइप का इस्तेमाल किया जा सकता है जो ज्यादा टिकाऊ होते हैं। सस्ते पाइप का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है।
विज्ञापन
गीजर के इस्तेमाल के समय बरतें ये सावधनियां
- फोटो : AI
ऑटोमेटिक शटऑफ सिस्टम
सुनिश्चित करें कि आपका गीजर ऑटोमेटिक शटऑफ सिस्टम से लैस हो, जो गर्म पानी का तापमान बढ़ने पर खुद ही बंद हो जाए। इससे ज्यादा गर्म पानी या जलने से बचा जा सकता है।
सुनिश्चित करें कि आपका गीजर ऑटोमेटिक शटऑफ सिस्टम से लैस हो, जो गर्म पानी का तापमान बढ़ने पर खुद ही बंद हो जाए। इससे ज्यादा गर्म पानी या जलने से बचा जा सकता है।