Indian Railways New Fare Details In Hindi: भारतीय रेलवे रोजाना ट्रेनों का संचालन करता है और जनरल क्लास से लेकर एसी कोच तक में लोग सफर करते हैं। आपको भी अगर ट्रेन से यात्रा करनी है तो आपको भी कंफर्म ट्रेन टिकट लेना होता है जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकते हैं।
{"_id":"694e1b0e57dbd1ac9504711f","slug":"indian-railway-fare-hike-new-train-fares-apply-from-today-check-irctc-rules-for-booked-tickets-2025-12-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Train New Fare: बढ़ा हुआ किराया आज से लागू, क्या पहले से बुक टिकट पर भी देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे? नियम जानें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Train New Fare: बढ़ा हुआ किराया आज से लागू, क्या पहले से बुक टिकट पर भी देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे? नियम जानें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 26 Dec 2025 10:50 AM IST
सार
Indian Railway Fare: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो जान लें आज से नया किराया लागू हो चुका है, लेकिन क्या पहले से बुक की गई ट्रेन टिकट पर भी इसका असर पड़ेगा?
विज्ञापन
किस ट्रेन का कितना किराया बढ़ा है?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
किस ट्रेन का कितना किराया बढ़ा है?
- फोटो : AdobeStock
आज से हुआ लागू
- भारतीय रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों और कैटिगरी में बढोतरी की है। ऐसे में कई ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी हुई है। 21 दिसंबर 2025 को जारी हुई नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये बढा हुआ किराया आज से लागू कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किस ट्रेन का कितना किराया बढ़ा है?
- फोटो : AdobeStock
कितना बढ़ा किराया?
- 216 किमी से 750 किमी यात्रा में ₹5 की बढ़ोतरी हुई है
- 751 किमी से 1250 किमी यात्रा में 10 रुपये बढ़ोतरी
- 1251 किमी से 1750 किमी की यात्रा में 15 रुपये बढ़ोतरी
- 1751 किमी से 2250 किमी तक के टिकट पर 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है
- रेलवे द्वारा स्लीपर क्लास साधारण और फर्स्ट क्लास साधारण में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है
नोट:- नॉन एसी साधारण ट्रेनों में दूरी के आधार पर बढ़े हुए किराए को लागू किया गया है।
किस ट्रेन का कितना किराया बढ़ा है?
- फोटो : Adobe Stock
इन ट्रेनों में होगा लागू
- राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवां एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों पर ये बढ़ा हुआ किराया समान रूप से लागू होगा। अगर आप इन ट्रेनों से सफर करने वाले हैं, तो आपको अब बढ़ा हुआ किराया देना होगा।
विज्ञापन
किस ट्रेन का कितना किराया बढ़ा है?
- फोटो : AdobeStock
क्या पहले से बुक हुई टिकट पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज?
- जाहिर है आपने अगर पहले से ट्रेन टिकट बुक कर रखी है, तो आपके मन में ये चल रहा होगा कि क्या आपके द्वारा पहले से बुक ट्रेन टिकट पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा? तो इसका जवाब है नहीं, क्योंकि रेलवे का संशोधित किराया 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी हुआ है। इसलिए इस तारीख से पहले बुक हुई ट्रेन टिकटों पर ये लागू नहीं होगा।