{"_id":"67974eeb9d49153a590f7278","slug":"how-many-time-you-can-update-date-of-birth-aadhaar-2025-01-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aadhaar Card: कितनी बार आधार कार्ड में अपडेट करा सकते हैं जन्मतिथि? जरूर जान लें ये बात","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Aadhaar Card: कितनी बार आधार कार्ड में अपडेट करा सकते हैं जन्मतिथि? जरूर जान लें ये बात
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Mon, 27 Jan 2025 03:13 PM IST
सार
कई बार लोगों के आधार कार्ड में जन्मतिथि की जानकारी गलत दर्ज हो जाती है। आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि आधार कार्ड में जन्मतिथि की गलत डिटेल्स को आप एक सीमित मात्रा में ही अपडेट करा सकते हैं।
Aadhaar Card: आधार कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है। इसके आने के बाद कई कामकाजों में पारदर्शिता आई है। कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस कार्ड की मांग की जाती है। इसके अलावा अगर आप स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं या बैंक में खाता खुलवाते समय इस कार्ड की खास जरूरत हम लोगों को होती है। आधार कार्ड न होने पर आपके कई काम रुक सकते हैं। आधार कार्ड में हमारी कई जरूरी जानकारियां दर्ज होती हैं।
इसमें हमारी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डिटेल्स दर्ज होती हैं। कई बार देखने को मिलता है कि आधार कार्ड बनवाते समय उसमें कई तरह की गलत जानकारी दर्ज हो जाती है। हालांकि, यूआईडीएआई आधार कार्ड में दर्ज गलत जानकारी को अपडेट करने का मौका देता है। आधार कार्ड में अगर किसी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज हो जाती है, तो इस स्थिति में लोग आधार सेवा केंद्र पर विजिट करके उसको ठीक करा लेते हैं।
Trending Videos
2 of 5
Aadhaar Card
- फोटो : Adobestock
कई बार लोगों के आधार कार्ड में जन्मतिथि की जानकारी गलत दर्ज हो जाती है। आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि आधार कार्ड में जन्मतिथि की गलत डिटेल्स को आप एक सीमित मात्रा में ही अपडेट करा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Aadhaar Card
- फोटो : Adobestock
अगर आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत दर्ज हो गई है तो उसे आप केवल एक बार ही अपडेट करा सकते हैं। यूआईडीएआई आपको एक से अधिक बार जन्मतिथि को अपडेट करने का मौका नहीं देता है।
आधार कार्ड में जन्मतिथि को अपडेट कराने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेजों को लेकर नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर विजिट करना है।
विज्ञापन
5 of 5
Aadhaar Card
- फोटो : Adobestock
इसके बाद वहां आपको फॉर्म लेना है। फॉर्म फिल करते समय इस बारे में बताना होगा कि आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ अपडेट कराना है। फॉर्म जमा करने के बाद अपनी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डिटेल्स देनी है। इसके बाद आपकी डेट ऑफ बर्थ को अपडेट करने की रिक्वेस्ट डाल दी जाएगी। कुछ दिनों के बाद आपकी जन्मतिथि को आधार कार्ड में अपडेट कर दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।