Train Ticket: हर साल की तरह इस बार भी त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। बात अगर दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योंहारों की करें, तो इनमें अब लगभग 2 महीने का समय बचा है। पर इन मौकों पर घर जाने के लिए ट्रेन टिकट काफी पहले ही बुक हो जाते हैं, क्योंकि कई रूट ऐसे हैं जिन पर ट्रेन के टिकट मिलने में खासी दिक्कतें आती हैं। दरअसल, अलग-अलग शहरों में नौकरी करने वाले लोग दिवाली और छठ के मौके पर अपने घर जाते हैं, लेकिन इन लोगों की संख्या काफी ज्यादा होती है। ऐसे में कंफर्म ट्रेन टिकट मिलने में दिक्कतें आती हैं, लेकिन आप चिंता न करें क्योंकि यहां आप कुछ ऐसी बातों को जान सकते हैं जिनका ध्यान रखकर आपको कंफर्म ट्रेन टिकट मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं ये बातें क्या हैं...
{"_id":"650445d629d874572a0ccb62","slug":"how-to-book-confirm-train-ticket-for-diwali-and-chhat-puja-check-process-2023-09-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ध्यान दें: दिवाली और छठ के लिए करना है ट्रेन टिकट बुक तो इस तरीके का करें इस्तेमाल, मिल सकता है कंफर्म टिकट","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
ध्यान दें: दिवाली और छठ के लिए करना है ट्रेन टिकट बुक तो इस तरीके का करें इस्तेमाल, मिल सकता है कंफर्म टिकट
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 15 Sep 2023 05:27 PM IST
विज्ञापन
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए कैसे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए कैसे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं?
- फोटो : irctc official website
ट्रेन टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान:-
नंबर 1
- अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में अपने घर जाने के लिए कंफर्म ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें
- आपको ध्यान रखना है कि ट्रेन टिकट को बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी की एप या वेबसाइट पर लॉगिन करें, क्योंकि ट्रेन के ऑनलाइन टिकट यहीं से बुक होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए कैसे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं?
- फोटो : istock
नंबर 2
- आपको किस ट्रेन में सफर करना है, ये जानकारी पहले से निकाल कर रखें
- जैसे- ट्रेन का नाम, ट्रेन नंबर और कौन सी क्लास बुक करनी है आदि।
- इससे आपका समय बचेगा और ट्रेन ढूंढने में आपका समय खराब नहीं होगा।
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए कैसे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं?
- फोटो : istock
नंबर 3
- साथ ही आपको मास्टर लिस्ट पहले से बना कर रख लेनी है
- दरअसल, मास्टर लिस्ट में आप यात्रा करने वाले लोगों के नाम, बर्थ, खाने की जानकारी आदि पहले से भरकर सेव कर सकते हैं
- ऐसे में टिकट बुक करते समय आपको ये जानकारियां दोबारा नहीं भरनी पड़ती है और इससे आपको कंफर्म ट्रेन टिकट मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।
विज्ञापन
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए कैसे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं?
- फोटो : Istock
नंबर 4
- अब जब आप सारी जानकारी भर चुके हैं और बाकी तैयारी भी कर चुके हैं, तो फिर आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाना है और यहां से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।