व्यक्ति अपनी सुरक्षा और परिवार के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई सारे निवेश करता है, जिससे भविष्य में उसके परिवार को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी न हो सके। आज भी तमाम प्रकार के निवेशों में से लोग सबसे ज्यादा भरोसा एलआईसी पर करते हैं। जो इतने सालों से लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। साथ ही लोगों को एलआईसी में किया गया निवेश सबसे सुरक्षित लगता है। एलआईसी अपनी पॉलिसी,'जीवन के साथ भी और बाद भी' की वजह से लोगों को काफी पसंद है। इसलिए लोग अपने परिवार की सुरक्षा और बेहतर भविष्य के लिए एलआईसी में हर तरह का निवेश करते हैं। एलआईसी पर लोगों के भरोसे का सबसे अहम कारण ये है कि ये बाजार के उतार-चढ़ाव और जोखिमों से दूर रहता है। इसलिए लोगों को इसमें हानि नहीं होती है। मगर जब भी आप एलआईसी की कोई भी पॉलिसी लेते हैं, तो उसमें नॉमिनी भी जोड़ते हैं। जो आपके बाद उस पॉलिसी का कानूनी तौर पर वारिस होता है। लेकिन कुछ समय बाद लोग अगर अपना नॉमिनी बदलना चाहते हैं, तो एलआईसी इसकी भी सुविधा देती है, जिसको आप एक आसान तरीके से बदल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में...
{"_id":"61ee82c254aa6a7f3d72dac7","slug":"how-to-change-lic-nominee-utility-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"LIC Nominee: बदलना चाहते हैं एलआईसी पॉलिसी में नॉमिनी? तो अपनाएं ये सरल तरीका","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
LIC Nominee: बदलना चाहते हैं एलआईसी पॉलिसी में नॉमिनी? तो अपनाएं ये सरल तरीका
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 24 Jan 2022 04:18 PM IST
विज्ञापन
एलआईसी में नॉमिनी बदलने का तरीका
- फोटो : iStock
Trending Videos
एलआईसी में नॉमिनी बदलने का तरीका
- फोटो : pixabay
एलआईसी में नॉमिनी बदलने के लिए कीजिए ये काम:-
स्टेप 1
- एलआईसी में नॉमिनी बदलने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एलआईसी में नॉमिनी बदलने का तरीका
- फोटो : pixabay
स्टेप 2
- इसके बाद नॉमिनी बदलने का एक फॉर्म दिखाई देगा आप उसको भर दीजिए। साथ ही जिसका नाम जोड़ रहे हैं, उसके साथ अपना संबंध प्रूफ लगा दीजिए।
एलआईसी में नॉमिनी बदलने का तरीका
- फोटो : iStock
स्टेप 3
- इसके बाद आप अपनी ब्रांच में जाइए और वहां पर भी अपना नॉमिनी बदल दीजिए। इसके लिए आपको कुछ शुल्क जीएसटी के साथ भुगतान करना होगा।
विज्ञापन
एलआईसी में नॉमिनी बदलने का तरीका
- फोटो : istock
स्टेप 4
- साथ ही पॉलिसी मैच्योर होने से पहले ही अपना नॉमिनी बदल सकते हैं और ये सारा काम उसी ब्रांच से होगा जहां से ये पॉलिसी शुरू हुई थी।