वोटर आईडी कार्ड इस देश के नागरिकों के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। वोटर आईडी कार्ड पहचान पत्र के तौर में भी माना जाता है। साथ ही इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार के चुनाव में वोट दे सकते हैं। देश का हर 18 साल का नागरिक अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकता है। वोटर आईडी का इस्तेमाल ग्राम प्रधान के चुनाव से लेकर आप लोकसभा चुनाव तक में वोट डाल सकते हैं। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड का काम आपको होटल में कमरा बुकिंग से लेकर अस्पताल तक में भी पड़ता है। वोटर आईडी बनवाते समय आपको अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी देनी होती है, जैसे आपका नाम, जन्मतिथि और पता भी इसमें शामिल होता है। मगर कई बार वोटर आईडी बनने के बाद लोग अपना पता इसमें से बदलवाना पड़ता है, क्योंकि उन्हें अचानक से अपना गांव-घर और शहर बदलना पड़ता है। इसलिए वो लोग अपना पता बदलवाते हैं। ऐसे में उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मगर आज हम आपको आसानी से वोटर आईडी कार्ड पर पता बदलवाने का तरीका बताने जा रहे हैं और वो भी घर बैठे आप इसे बदल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में...
{"_id":"61ee6158082bc51343463ef1","slug":"how-to-change-your-address-in-voter-id-card-online","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Voter Id Card: बदलना चाहते हैं वोटर आईडी कार्ड में घर का पता, तो ये रहा सरल तरीका","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Voter Id Card: बदलना चाहते हैं वोटर आईडी कार्ड में घर का पता, तो ये रहा सरल तरीका
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 24 Jan 2022 01:58 PM IST
विज्ञापन
वोटर आईडी कार्ड में पता बदलने का तरीका
- फोटो : amar ujala
Trending Videos
वोटर आईडी कार्ड में पता बदलने का तरीका
- फोटो : pixabay
इस तरह बदल सकते हैं वोटर आईडी पर अपना पता:-
स्टेप 1
- वोटर आईडी कार्ड में अगर आप अपना पता बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाना होगा। अब आप यहां पर 'करेक्शन ऑफ एंट्रीज इन इलेक्टोरल रोल' पर क्लिक कीजिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वोटर आईडी कार्ड में पता बदलने का तरीका
- फोटो : istock
स्टेप 2
- इसके बाद आपको फॉर्म 8 दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कीजिए। अब आपको वोटर आईडी कार्ड में बदलाव करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
वोटर आईडी कार्ड में पता बदलने का तरीका
- फोटो : pixabay
स्टेप 3
- यहां से आप अपना राज्य, शहर और विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र का चुनाव कीजिए। इसके बाद आप अपना इलेक्टोरल रोल नंबर, जेंडर और माता-पिता का नाम आदि भर दीजिए।
विज्ञापन
वोटर आईडी कार्ड में पता बदलने का तरीका
- फोटो : istock
स्टेप 4
- फिर आप अपना नया पता डालकर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी भर दीजिए और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दीजिए। इसकेबाद आपके वोटर आईडी कार्ड पर पता बदल जाएगा।