परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट है। ये एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है, जिससे कोई सीधा फायदा होता तो नहीं दिखता लेकिन बैंकिंग और अन्य वित्तीय मामलों में इसकी खास अहमियत है। वित्तीय लेन देन से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने तक पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है। इसके अलावा प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने के साथ आयकर रिटर्न दाखिल करने सहित कई जरूरी कामों के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब पैन कार्ड के मामलों में भी फर्जीवाड़ा होने लगा है। आजकल फर्जी पैन कार्ड बनाने के कई मामले सामने आने लगे हैं। ऐसे में फर्जी पैन कार्ड होने पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके पास भी पैन कार्ड है तो एक बार जरूर चेक कर लें कि कहीं आपका भी पैन कार्ड फर्जी तो नहीं। यहां हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप पता कर सकते हैं आपका पैन कार्ड फर्जी है या नहीं, तो चलिए जानते हैं...
Pan Card Alert: कहीं आपका पैन कार्ड नकली तो नहीं? इस आसान तरीके से लगाएं पता
धोखाधड़ी के कई मामले सामने आने के बाद इसमें क्यूआर कोड शुरू किया गया है। जिन लोगों ने जुलाई 2018 के बाद पैन कार्ड बनवाया है, उन्हें ये एक क्यूआर कोड के साथ मिला है। पैन कार्ड पर बने क्यूआर कोड से नकली और असली पैन की पहचान हो जाती है। इसके लिए सिर्फ स्मार्टफोन और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए ऐप की जरूरत है।
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं और 'पैन क्यूआर कोड रीडर' ऐप डाउनलोड करें। एक बात ध्यान रखें कि सिर्फ वही ऐप डाउनलोड करें जो 'NSDL e-Governance Infrastructure Limited' को अपने डेवलपर के रूप में दिखाता है।
- अब डाउनलोड होने के बाद ऐप को ओपन करें। यहां कैमरा व्यूफाइंडर पर हरा प्लस जैसा ग्राफिक दिखाई देगा। व्यूफाइंडर से अपने पैन कार्ड पर क्यूआर कोड को कैप्चर करने की कोशिश करें।
एक बार जब कैमरा इसे कैप्चर कर लेगा, तो आपको एक बीप सुनाई देगी। इसके बाद आपका फोन पैन डिटेल्स के साथ वाइब्रेट करेगा। इसके बाद ये देख लें कि कार्ड के डिटेल्स आपके फोन के डिटेल्स से मैच कर रहे हैं। यदि ये डिटेल्स मिल रहे हैं तो इसका मतलब आपका पैन कार्ड ओरिजिनल।