How to Check PF Account Balance: अगर आप एक नौकरीपेशा व्यक्ति हैं, तो नियमों के तहत आपका पीएफ खाता होगा? दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ द्वारा नौकरी करने वाले लोगों के पीएफ खाते खोले जाते हैं। इन खातों में हर महीने की सैलरी में से एक निश्चित अमाउंट काटकर जमा किया जाता है। यही नहीं, इस पीएफ खाते में जमा होने वाले पैसों पर ब्याज भी दिया जाता है। आप अपने पीएफ खाते के बैलेंस को कभी भी जान सकते हैं, लेकिन कई लोगों को ये तरीके नहीं पता होते हैं जिसकी वजह से वो अपने पीएफ खाते के बैलेंस को चेक नहीं कर पाते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस जान सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"6402f1b98625f8f53807c4fe","slug":"how-to-check-pf-account-balance-online-with-uan-know-full-process-in-hindi-2023-03-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PF Balance Check: घर बैठे चेक करना चाहते हैं अपने पीएफ खाते का बैलेंस, तो यहां जान लें कुछ आसान तरीके","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PF Balance Check: घर बैठे चेक करना चाहते हैं अपने पीएफ खाते का बैलेंस, तो यहां जान लें कुछ आसान तरीके
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 04 Mar 2023 12:56 PM IST
विज्ञापन
घर बैठे पीएफ चेक करने के तरीके
- फोटो : istock
Trending Videos
घर बैठे पीएफ चेक करने के तरीके
- फोटो : istock
इस एक नंबर से जान सकते हैं कुल बैलेंस:-
स्टेप 1
- दरअसल, आपको ये जानने का अधिकार है कि आपके पीएफ खाते का कुल बैलेंस क्या है। इसके लिए आपको एक नंबर डायल करना होगा, जिस पर आपको मिस्ड कॉल करनी है। अगर आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस 011-22901406 नंबर पर एक मिस्ड कॉल करनी होगी
विज्ञापन
विज्ञापन
घर बैठे पीएफ चेक करने के तरीके
- फोटो : istock
स्टेप 2
- जब आप मिस्ड कॉल करेंगे, तो इसके कुछ देर में ही आपके मोबाइल नंबर पर ईपीएफओ की तरफ से एक मैसेज आता है, जिसमें आपके मौजूदा बैलेंस की जानकारी दी जाती है।
घर बैठे पीएफ चेक करने के तरीके
- फोटो : istock
ऑनलाइन भी जान सकते हैं
- आप चाहें तो अपने पीएफ खाते के बैलेंस को घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से भी जान सकते हैं। आपको इसके लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर जाना है। यहां जाकर आप यूएएन नंबर से लॉगिन करके अपना मौजूदा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
विज्ञापन
घर बैठे पीएफ चेक करने के तरीके
- फोटो : https://web.umang.gov.in/landing/
उमंग एप के जरिए भी
- आप चाहें तो पीएफ खाते का बैलेंस जानने में आपकी मदद उमंग एप भी कर सकती है। इस एप में आपको ईपाएफओ का शॉर्टकट मिल जाता है, जिसकी मदद से आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।