PF Passbook Checking Process In Hindi: हर कोई अपनी आज की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही अपने आने वाले कल के लिए बचत भी करता है। कोई बैंक खाते में पैसा जमा करता है, तो कोई एफडी करवाता है। जबकि, कई लोग अलग-अलग स्कीमों में भी निवेश करते हैं। इसी तरह नैकरीपेशा लोगों का पीएफ खाता भी होता है। इस पीएफ खाते में नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी में से हर महीने एक निश्चित अमाउंट काटकर जमा किया जाता है। उतना ही पैसा कंपनी भी कर्मचारियों के पीएफ खाते में जमा करती है। इसके बाद सरकार पीएफ खाते में जमा पैसों पर सालाना ब्याज भी देती है।
{"_id":"692eafb25221ec6d240b4f21","slug":"how-to-check-your-pf-passbook-online-kaise-check-kare-sakt-hain-2025-12-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PF Passbook: पीएफ खाते में कितने पैसे हो गए हैं जमा और क्या आपको मिला है ब्याज? ऐसे करें चेक","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PF Passbook: पीएफ खाते में कितने पैसे हो गए हैं जमा और क्या आपको मिला है ब्याज? ऐसे करें चेक
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 03 Dec 2025 08:03 AM IST
सार
PF Passbook Kaise Check Karein: अगर आपका पीएफ अकाउंट है तो इसमें आपकी सैलरी से कटकर हर महीने पैसे जमा होते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं आपके पीएफ खाते में अब तक कुल कितने पैसे जमा हो गए हैं?
विज्ञापन
पीएफ की पासबुक चेक करने का तरीका।
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
पीएफ की पासबुक चेक करने का तरीका।
- फोटो : Adobe Stock
इस तरह चेक कर सकते हैं आप अपनी पासबुक:-
स्टेप 1
- अगर आपको भी अपनी पीएफ का पासबुक चेक करनी है और ये जानना है कि आपका कुल बैलेंस कितना है आदि, तो आप चेक कर सकते हैं
- आपको इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ के पासबुक वाली आधिकारिक वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login पर जाना है
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएफ की पासबुक चेक करने का तरीका।
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 2
- यहां पर आपको सबसे पहले तो अपना यूएएन नंबर दर्ज करना है
- इसके बाद आपको अपना पासवर्ड भरना है, ये वही पासवर्ड होता है जिससे आप अपने मेन पीएफ के खाते को लॉगिन करते हैं
- ध्यान रहे कि अगर आपने नया पासवर्ड बनाया है तो यहां पर पासवर्ड बनाने के लगभग 6 घंटे के बाद ही लॉगिन कर सकते हैं
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिखेगा
पीएफ की पासबुक चेक करने का तरीका।
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 3
- इस दिए हुए कैप्चा कोड को भर दें जिसके बाद आपको 'Sign In' वाले बटन पर क्लिक करना होता है
- अब आप देखेंगे कि आपकी पासबुक लॉगिन हो गई है और यहां पर कई ऑप्शन हैं
- पर आपको यहां पर पासबुक वाले सेक्शन पर क्लिक करना है
विज्ञापन
पीएफ की पासबुक चेक करने का तरीका।
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 4
- फिर आप थोड़ा सा नीचे आएंगे तो आपको अपने पीएफ खाते की पासबुक दिखेगा
- इसमें आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में मौजूदा कुल कितने पैसे हैं
- आप ये भी चेक कर सकते हैं कि आपको सरकार की तरफ से सालाना मिलने वाला ब्याज मिला या नहीं
- साथ ही आप ये भी देख सकते हैं कि आपकी कंपनी हर महीने आपके पीएफ के पैसे आपके पीएफ खाते में जमा कर रही है या नहीं