सब्सक्राइब करें

GMail Tips: भेजे गए ईमेल को करना है डिलीट? तो जान लीजिए जीमेल की ये खास ट्रिक

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Wed, 09 Feb 2022 04:31 PM IST
विज्ञापन
how to delete sent email on gmail utility news in hindi
भेजे गए ईमेल को डिलीट करने का तरीका - फोटो : istock

आज के दौर में आपको लगभग हर दूसरा व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए नजर आ जाएगा। वहीं, आप जीमेल का भी इस्तेमाल करते ही होंगे। मतलब कभी भी किसी को ईमेल भेजना हो, तो लोग जीमेल के जरिए ही ईमेल करते हैं। एक तो पर्सनल और कई दफ्तरों में भी इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई लोगों को दिनभर में काफी ज्यादा ईमेल भेजनी पड़ती हैं या फिर उनका जवाब देना पड़ता है। ऐसे में कई बार गलती होने का खतरा भी बना होता है। वहीं, कई लोग तो कई बार किसी गलत व्यक्ति को ईमेल भेज देते हैं या कई लोगों से ईमेल में कुछ गलती हो जाती है। अब वो ईमेल में हुई अपनी गलती को सुधारना तो चाहते हैं, लेकिन ईमेल जाने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि आप ऐसा कर सकते हैं, मतलब कि आप भेजे गए ईमेल को भी डिलीट कर सकते हैं। जी हां, चौंकिए मत, क्योंकि ऐसा हो सकता है। तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं... 

Trending Videos
how to delete sent email on gmail utility news in hindi
भेजे गए ईमेल को डिलीट करने का तरीका - फोटो : istock

परेशान न हों

  • आजकल पर्सनल ईमेल के लिए तो लोग जीमेल का इस्तेमाल करते ही हैं। इसके अलावा आजकल कई दफ्तरों में भी जीमेल का इस्तेमाल ऑफिशियल ईमेल आईडी के तौर पर होता है। ऐसे में कई बार जब गलत ईमेल या किसी गलत व्यक्ति को गलत ईमेल चला जाता है, तो फिर लोग परेशान होने लगते हैं। लेकिन आपको परेशान नहीं होना है, बल्कि आपको जीमेल के इस खास फीचर के बारे में जानना है ताकि आप फिर कभी परेशान न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
how to delete sent email on gmail utility news in hindi
भेजे गए ईमेल को डिलीट करने का तरीका - फोटो : istock

ऐसे करें डिलीट

स्टेप 1

  • जब आप किसी को गलत ईमेल भेज चुके हैं या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को ईमेल भेज दिया है, जिसे आप भेजना नहीं चाहते थे। तो ऐसे में आपकी मदद जीमेल का एक फीचर कर सकता है। आपको करना ये है कि इसके लिए आपको अपने जीमेल की सेटिंग में जाना है। यहां पर आपको Undo Send का विकल्प नजर आएगा।
how to delete sent email on gmail utility news in hindi
भेजे गए ईमेल को डिलीट करने का तरीका - फोटो : istock

स्टेप 2

  • अब आपको Undo Send पर क्लिक करते ही कैंसिलेशन टाअम का विकल्प दिखाई देगा आपको करना ये है कि यहां पर अपनी सुविधानुसार आपको समय सेट कर लेना है। ऐसे में ये फीचर एक्टिवेट हो जाएगा। अब आप जब भी किसी को गलत ईमेल भेज देंगे, तो ये ऑप्शन सामने आ जाएगा। ऐसे में आप इस पर क्लिक करके उस ईमेल को डिलीट कर पाएंगे।
विज्ञापन
how to delete sent email on gmail utility news in hindi
भेजे गए ईमेल को डिलीट करने का तरीका - फोटो : istock

मोबाइल से भी कर पाएंगे डिलीट

  • वहीं, बात इस फीचर की करें तो ये आपके कंप्यूटर/लैपटॉप और मोबाइल फोन पर भी दिखाएगा। ये आपको नीचे की तरफ Undo का विकल्प दिखाएगा। जब भी आप गलत ईमेल भेजें, तो इस पर क्लिक कर दें। इससे ये डिलीट हो जाएगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed