आज के समय अगर कोई दस्तावेज जरूरी है, तो शायद वो आधार कार्ड ही है। इसके पीछे का कारण ये भी है कि ज्यादातर जगहों पर आधार कार्ड की जरूरत होती है। सरकार के नियमों के मुताबिक, लगभग सभी कामों से इसे जोड़ा भी गया है। बैंक से जुड़े काम हो, गैस कनेक्शन लेना हो, सब्सिडी लेनी हो, सिम कार्ड लेना हो, कहीं पर नौकरी के लिए दस्तावेज देने हो आदि कई जगहों पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ठीक ऐसे ही आप आधार कार्ड की मदद से लोन भी ले सकते हैं। जी हां, एक आसान सा प्रोसेस फॉल करके आप लोन ले सकते हैं। बशर्ते आपके पास आधार कार्ड हो, क्योंकि लोन लेने के लिए भी इसकी जरूरत होती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे आधार कार्ड की मदद से लोन ले सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"627a5c604f576e52db3b8d81","slug":"how-to-get-loan-on-aadhaar-card-online","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बात काम की: आधार कार्ड से भी मिल सकता है मिनटों में लोन, बस फॉलो करना होगा ये आसान प्रोसेस","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
बात काम की: आधार कार्ड से भी मिल सकता है मिनटों में लोन, बस फॉलो करना होगा ये आसान प्रोसेस
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 11 May 2022 09:13 AM IST
विज्ञापन
आधार कार्ड के जरिए लोन लेने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
Trending Videos
आधार कार्ड के जरिए लोन लेने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
आधार की मदद से लोन लेने के लिए आप फॉलो कर सकते हैं ये प्रोसेस:-
स्टेप 1
- लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से बैंक का वो एप डाउनलोड करना है, जिससे आपको लोन लेना है। अब यहां पर आपको मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से लॉगिन करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधार कार्ड के जरिए लोन लेने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
स्टेप 2
- इसके बाद यहां पर लोन का विकल्प चुनें और यहां पर मांगी गई जरूरी जानकारियां जैसे- आपका पूरा नाम, पता, पैन कार्ड नंबर आदि भरें।
आधार कार्ड के जरिए लोन लेने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
स्टेप 3
- इसके बाद आपसे आपकी आधार की जानकारी मांगी जाती है। आपको इसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए वेरिफाई करवाना होता है।
विज्ञापन
आधार कार्ड के जरिए लोन लेने का तरीका क्या है
- फोटो : i stock
स्टेप 4
- आधार कार्ड वेरिफाई होने के बाद आपको लोन की पात्रता पता चल जाती है, और अप्रूव होने पर आपको कुछ समय बाद लोन दे दिया जाता है।