आधार कार्ड को संभालकर रखना काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि कई बार आपका आधार कार्ड कहीं गिर जाता है, या डाक्यूमेंट्स के साथ चोरी तक हो जाता है। वहीं, लोगों का आधार कार्ड पानी में भी भीग जाता है। ऐसे में काफी ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत होती है। दरअसल, मौजूदा समय में आधार कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल लगभग सभी जगहों पर किया जाता है। इसका इस्तेमाल आपके दफ्तर से लेकर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और बैंक में भी होता है। ऐसे में अपने आधार कार्ड को संभालकर रखने की जिम्मेदारी भी आपकी होती है। इसलि आज हम आपको एक ऐसे आधार कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पानी में भीगने पर भी खराब नहीं होता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पीवीसी आधार कार्ड के बारे में। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे पीवीसी आधार कार्ड को घर बैठे मंगवा सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"6255629d46a3b14af8388f63","slug":"how-to-order-online-pvc-aadhaar-card-utility-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बात काम की: घर बैठे मंगवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड, महज 50 रुपये में हो जाएगा काम और फायदे अनेक","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
बात काम की: घर बैठे मंगवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड, महज 50 रुपये में हो जाएगा काम और फायदे अनेक
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 13 Apr 2022 09:26 AM IST
विज्ञापन
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
Trending Videos
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
पीवीसी आधार कार्ड के फायदे
- पीवीसी आधार कार्ड आपके आधार कार्ड की प्लास्टिक हार्ड कॉपी होती है। जो आपके असली आधार कार्ड की तरह ही होता है, बशर्ते वो प्लास्टिक शीट पर प्रिंट होता है। इसको बनवाने से आपको पानी में भीगने वाली मुसीबत से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही ये देखने में भी काफी अच्छा होता है। वहीं, हार्डकॉपी कार्ड के फटने का डर रहता है, जबकि पीवीसी आधार कार्ड के साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
घर बैठे ऐसे बनवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड:-
स्टेप 1
- अगर आप भी पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है। इसके बाद यहां पर नीचे स्क्रॉल करके पीवीसी आधार वाले विकल्प का चयन कीजिए।
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
स्टेप 2
- इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालना है और फिर स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा।
विज्ञापन
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
स्टेप 3
- अब अपने मोबाइल फोन पर मिले ओटीपी को भरकर आगे बढ़िए। इसके बाद एक बार दर्ज की हुई सारी जानकारी चेक कर लें और फिर पेमेंट कर दीजिए।