आज विश्व भर में बड़े पैमाने पर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इसके आने से हमारे कई काम आसान बन गए हैं। मोबाइल फोन ने दूरियों को खत्म करने का काम किया है। आज स्मार्टफोन के जरिए हम डिजिटली एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। मोबाइल फोन ने हमारी लाइफस्टाइल को बदलने का काम किया है। आज हम अपनी कई जरूरी तस्वीरें, वीडियोज, फाइल्स आदि चीजों को अपने स्मार्टफोन में स्टोर करके रखते हैं। वहीं अगर गलती से हमारे फोन से कोई जरूरी तस्वीर डिलीट हो जाए, तो हम काफी परेशान हो जाते हैं। हम उस तस्वीर को दोबारा फोन में रिकवर करने के लिए कई विकल्पों की तलाश करते हैं। हालांकि, कई कोशिशों के बाद भी हम अपनी तस्वीरों को दोबारा फोन में रिकवर नहीं कर पाते। अगर आपकी भी कोई तस्वीर गलती से डिलीट हो गई है और आप उसे दोबारा अपने फोन में रिकवर करना चाहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपनी डिलीट हुई फोटो रिकवर कर सकते हैं।
{"_id":"623711aebcc82c5370623f9a","slug":"how-to-recover-deleted-photos-from-phone-know-the-method","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tips and Tricks: स्मार्टफोन में गलती से डिलीट हो गई है फोटो, तो ऐसे करें उसको रिकवर","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Tips and Tricks: स्मार्टफोन में गलती से डिलीट हो गई है फोटो, तो ऐसे करें उसको रिकवर
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Tue, 22 Mar 2022 08:28 AM IST
विज्ञापन
How to recover deleted Photos from smartphone
- फोटो : istock
Trending Videos
How to recover deleted Photos from smartphone
- फोटो : istock
- अपनी डिलीट हुई तस्वीर को रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल फोटो एप को अपने फोन में ओपन करना है।
- एप ओपन करने के बाद लाइब्रेरी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
How to recover deleted Photos from smartphone
- फोटो : istock
- अब आपको ट्रैश के विकल्प का चयन करना है।
- गूगल फोटो के ट्रैश में आपको वो सभी तस्वीरें शो हो जाएंगी, जो आपसे गलती से डिलीट हो गई थीं।
How to recover deleted Photos from smartphone
- फोटो : istock
- आप उन फोटो को सेलेक्ट करके रिस्टोर कर सकते हैं।
- वहीं अगर आपको अपनी डिलीट हुई तस्वीर गूगल फोटो एप में भी नहीं मिल रही है।
विज्ञापन
How to recover deleted Photos from smartphone
- फोटो : Istock
- इस स्थिति में आपको अपने फोन में डाटा रिकवरी टूल को डाउनलोड करना होगा।
- डाटा रिकवरी टूल की मदद से आप आसानी से अपनी डिलीट हुई तस्वीर को रिकवर कर सकते हैं।