आज के इस डिजिटल युग में हम में से अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन ने हमारे काम को काफी आसान बना दिया है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक हम कई जरूरी कार्य स्मार्टफोन पर करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग, डिजिटल पेमेंट, ई-लर्निंग, ऑफिस आदि कई जगहों पर स्मार्टफोन हमारी जरूरत बन चुका है। इसी वजह से कई लोग स्मार्टफोन की खरीदारी करने से पहले उसके फीचर्स, स्पीड, परफॉर्मेंस और बाकी चीजों पर ध्यान देते हैं।
Smartphone Tips: क्या आपका स्मार्टफोन भी कर रहा है हैंग? तो अपनाएं ये टिप्स स्पीड हो जाएगी तेज
आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने मोबाइल फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
कैश और जंक फाइल को करें साफ
स्मार्टफोन में कई ऐसे एप्स होते हैं, जो बैकग्राउंड में डाटा को सेव कर लेते हैं। इस कारण स्मार्टफोन काफी स्लो हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन बिना रुकावट अच्छे से परफॉर्म करे तो आपको समय समय पर अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर कैश और जंक फाइल्स को डिलीट करते रहना चाहिए।
गैर जरूरी एप्स को करें डिलीट
कई लोग अपने स्मार्टफोन में ऐसे एप्स को इंस्टॉल करके रखते हैं, जिनकी कोई जरूरत नहीं होती है। ये एप्स बेफिजूल का स्टोरेज फोन में यूज करते हैं। आप जिन एप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें डिलीट कर दें। इससे फोन की स्टोरेज क्लियर होगी साथ ही RAM पर लोड भी कम होगा।
PM Mudra Yojana: कैसे मिलता है पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपये तक का लोन? जानिए यहां
स्टोरेज को करें खाली
स्मार्टफोन का उपयोग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके फोन की इंटरनल मेमोरी पूरी तरह भरी न हो। इंटरनल मेमोरी अगर पूरी तरह भरी होगी तो आपका स्मार्टफोन स्लो हो सकता है। अपने फोटो या वीडियो को आप क्लाउड स्टोरेज पर सेव करके रख सकते हैं।
समय समय पर करते रहें अपडेट
स्मार्टफोन कंपनियां समय समय पर अपडेट जारी करती रहती हैं। ये अपडेट आपके स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने का काम करते हैं। स्मार्टफोन को अपडेट करने से उसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी पैच इंस्टॉल होते हैं।
रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की दिक्कत, 8 हजार रुपये निवेश करके इतने वर्षों में जुटा सकते हैं 2.26 करोड़