DOB Change in PF Account: भारत सरकार कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को चलाने के अलावा कई ऐसी संस्थाओं को भी चलाती है, जो लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का काम करती हैं। जैसे- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ। दरअसल, अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो आपका पीएफ अकाउंट होगा? इस पीएफ खाते में कर्मचारी की सैलरी में से हर महीने एक निश्चित अमाउंट काटकर जमा किया जाता है और उतना ही पैसा कंपनी भी इस खाते में जमा करती है। ऐसे में इस पैसे को आप नौकरी के बीच में (तय लिमिट में), नौकरी छोड़ने के बाद और पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। बशर्ते इसके लिए आपके सारे दस्तावेज और जानकारी सही हो। उदाहरण के लिए अगर आपके पीएफ खाते में आपकी जन्मतिथि गलत अपेडट हो गई है, तो आप इसे सही करवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है। आप आगे इसके प्रोसेस के बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"6502f5c6506d7471d60905ec","slug":"how-to-update-correct-date-of-birth-in-your-pf-account-check-the-process-2023-09-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"खबर काम की: पीएफ खाते में गलत अपडेट है जन्मतिथि, तो इस तरीके से करवा सकते हैं ठीक","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
खबर काम की: पीएफ खाते में गलत अपडेट है जन्मतिथि, तो इस तरीके से करवा सकते हैं ठीक
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 14 Sep 2023 05:33 PM IST
विज्ञापन
पीएफ खाते में जन्मतिथि अपडेट करने का तरीका
- फोटो : iStock
Trending Videos
पीएफ खाते में जन्मतिथि अपडेट करने का तरीका
- फोटो : istock
ऐसे ठीक करवा सकते हैं जन्मतिथि:-
स्टेप 1
- अगर किसी कारण आपके पीएफ खाते में भी आपकी जन्मतिथि गलत दर्ज है, तो आप इसमें सुधार खुद कर सकते हैं
- इसके लिए आपको ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाना होता है
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएफ खाते में जन्मतिथि अपडेट करने का तरीका
- फोटो : Istock
स्टेप 2
- पोर्टल पर जाने के बाद आपको अपना यूएएन नंबर दर्ज करना है
- साथ में अपना पासवर्ड और स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भी भरना है और फिर लॉगिन कर लें
- इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे
पीएफ खाते में जन्मतिथि अपडेट करने का तरीका
- फोटो : istock
स्टेप 3
- आपको नजर आ रहे इन ऑप्शन में से 'मैनेज टैब' पर क्लिक करना है
- फिर आपको 'मॉडिफाई बेसिक डिटेल्स' वाले विकल्प पर क्लिक करना है
- यहां पर आपको कुछ विकल्प मिलेंगे, जिनमें से एक आपकी जन्मतिथि का भी होगा
विज्ञापन
पीएफ खाते में जन्मतिथि अपडेट करने का तरीका
- फोटो : istock
स्टेप 4
- फिर आपको अपना नाम और सही जन्मतिथि दर्ज करनी है और नीचे दिए कुछ कॉलम पर टिक करना है
- अब नीचे दिए अपडेट बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी कंपनी के एचआर के पास ये अप्रूव होने के लिए जाएगा
- जैसी ही वो इसे अप्रूव कर देंगे, तो आपकी सही जन्मतिथि आपके पीएफ रिकॉर्ड में अपडेट हो जाएगी।