India Canada Tensions: भारत और कनाडा के बीच रिश्तों को लेकर तनाव काफी बढ़ गया है। भारत की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि कनाडा आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन चुका है। भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में आई दरार की मुख्य वजह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एक बयान है, जिसमें उन्होंने खालिस्तानी आतंकी की हत्या में भारत के हाथ होने की आशंका व्यक्त की थी। इन आरोपों के ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने इसे बेबुनियाद और बेतुका बताया है। इसके बाद से दोनों देशों के बीच खटास काफी बढ़ गई है। राजनयिक संबंध भी दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। इसी बीच तनाव के इस बढ़ते दौर में भारत सरकार ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए वीजा सर्विस अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड करने का फैसला लिया है। यही नहीं सरकार ने एक खास तरह की ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कनाडा की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।
India Canada Tensions: भारत-कनाडा रिश्तों में बढ़ा तनाव, क्या भारतीय अभी भी कर सकते हैं कनाडा की यात्रा?
यूटिलिटि डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Fri, 22 Sep 2023 12:23 PM IST
विज्ञापन