India Slowest Train List: जब भी किसी गांव, किसी शहर को दूसरे शहरों से जोड़ना हो तो सरकार इसे लिए अच्छी कनेक्टिविटी के बारे में सोचती है। सड़कों के अलावा ट्रेन से भी लगभग हर जगह को जोड़ा गया है। दरअसल, भारतीय रेलवे रोजाना एक बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन करता है जिससे लोग अपने गंतव्य पर पहुंच पाते हैं। पूरे देश में फैले रेलवे के इस नेटवर्क की मदद से लोगों को भारतीय रेलवे की तरफ से काफी सुविधाजनक और किफायती सफर मिल जाता है।
{"_id":"6899ac401c26203b9d0d25a6","slug":"india-slowest-train-covers-only-few-kilometers-in-5-hours-interesting-facts-in-hindi-2025-08-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Train: जानें कौन सी है भारत की सबसे धीमी रफ्तार में चलने वाली ट्रेन, 5 घंटे में चलती है सिर्फ 46 किलोमीटर","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Train: जानें कौन सी है भारत की सबसे धीमी रफ्तार में चलने वाली ट्रेन, 5 घंटे में चलती है सिर्फ 46 किलोमीटर
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 12 Aug 2025 10:52 AM IST
सार
India Ki Sabse Slow Train Kaun Si Hai: भारत में कई ट्रेनें रोजाना चलती हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि वो कौन सी ट्रेन है जो सबसे धीरे चलती है?
विज्ञापन
भारत की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन कौन सी है?
- फोटो : AdobeStock
Trending Videos
भारत की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन कौन सी है?
- फोटो : AdobeStock
कौन सी है भारत की सबसे धीमी ट्रेन?
- बात अगर उस ट्रेन की करें जो भारत की सबसे धीमी ट्रेन है तो उस ट्रेन का नाम है मेट्टुपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन। ये भारत की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन है। ये ट्रेन इतनी धीमी है कि ये ट्रेन 5 घंटे में महज 46 किलोमटीर का सफर ही तय कर पाती है। वहीं, कई बार तो इसी सफर को पूरा करने में यानी 5 घंटे की जगह ये ट्रेन 6 से 7 घंटे का समय लगा देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन कौन सी है?
- फोटो : AdobeStock
कहां से चलती है?
- मेट्टुपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन है। इस ट्रेन को नीलगिरी माउंटेन ट्रेन भी कहा जाता है। ये ट्रेन तमिलनाडु के मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन से ऊटी के उदमंडल रेलवे स्टेशन के बीच चलती है। इस ट्रेन के 46 किलोमीटर के सफर में केलर, कुन्नुर, वेलिंगटन, लवडेल, ऊटाकमुंड स्टेशन पड़ता है और इसी बीच अपना सफर भी पूरा करती है।
भारत की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन कौन सी है?
- फोटो : freepik
- ये भी जान लें कि ये मेट्टुपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन जिन जगहों से होकर गुजरती है, वहां पर काफी खूबसूरत नाजरे हैं। ऐसे में जब आप इस ट्रेन से सफर करेंगे तो आपको प्रकृति के कई खूबसूरत नजारे देखने को मिल जाते हैं। इसलिए इस ट्रेन को नीलगिरी माउंटेन ट्रेन भी कहा जाता है।
विज्ञापन
भारत की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन कौन सी है?
- फोटो : freepik
और भी जान लें:-
- ये नीलगिरी माउंटेन ट्रेन 16 सुरंगें और 250 से ज्यादा पुल से होकर गुजरती है
- ये ट्रेन काफी लंबे समय से चलती हई आ रही है और आज भी चलती है
- जिन लोगों का प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद लेना होता है, वे लोग इस ट्रेन से सफर करते हैं