22 अप्रैल को पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल स्ट्राइक किए। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव की स्थिति काफी बढ़ गई। भारत ने पाकिस्तान के कई मिलिट्री और आतंकी ठिकानों पर हमले किए। वहीं पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले को हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही रोक दिया। दोनों देशों के बीच कुछ दिनों से युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी। वहीं कल यानी 10 मई को दोनों देशों के बीच सीज फायर का एलान हुआ। हालांकि, सीज फायर के एलान के कुछ ही घंटों बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से होने वाले हमले को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सीमावर्ती राज्यों में चलने वाली ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है। आइए देखते हैं इन्हें -
{"_id":"68204f4913b4ac5bdb05d00f","slug":"indian-railways-cancelled-these-trains-in-between-india-pakistan-tension-2025-05-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें, देखें लिस्ट","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें, देखें लिस्ट
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sun, 11 May 2025 01:20 PM IST
सार
पाकिस्तान की ओर से होने वाले हमले को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सीमावर्ती राज्यों में चलने वाली ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है। आइए देखते हैं इन्हें -
विज्ञापन
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें
- फोटो : Adobe Stock
- ट्रेन संख्या 15015 अमृतसर–लालकुआं एक्सप्रेस (ASR–LKU) दिनांक 14 मई 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 15016 लालकुआं–अमृतसर एक्सप्रेस (LKU–ASR) दिनांक 13 मई 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 19325 इंदौर–अमृतसर एक्सप्रेस (INDB–ASR) दिनांक 9 मई 2025 को अम्बाला कैंट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।
- ट्रेन संख्या 12024 अमृतसर–सहरसा एक्सप्रेस (ASR–SHC) दिनांक 10 मई 2025 को रीशेड्यूल की जा सकती है।
- ट्रेन संख्या 22125 नागपुर–अमृतसर एक्सप्रेस (NGP–ASR) दिनांक 10 मई 2025 को नई दिल्ली पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें
- फोटो : AdobeStock
- ट्रेन संख्या 22126 अमृतसर–नागपुर एक्सप्रेस (ASR–NGP) दिनांक 12 मई 2025 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी।
- ट्रेन संख्या 12014 अमृतसर–नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (ASR–NDLS) दिनांक 10 मई 2025 को 35 मिनट की देरी से चलेगी।
- ट्रेन संख्या 12013 नई दिल्ली–अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (NDLS–ASR) दिनांक 10 मई 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 14542 अमृतसर–चंडीगढ़ एक्सप्रेस (ASR–CDG) दिनांक 11 मई 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 14541 चंडीगढ़–अमृतसर एक्सप्रेस (CDG–ASR) दिनांक 10 मई 2025 को संचालन नहीं करेगी।
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें
- फोटो : AdobeStock
- ट्रेन संख्या 14682 जलंधर सिटी–नई दिल्ली एक्सप्रेस (JUC–NDLS) दिनांक 10 मई 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 14679 नई दिल्ली–जलंधर सिटी एक्सप्रेस (NDLS–JUC) दिनांक 10 मई 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 12054 अमृतसर–हरिद्वार एक्सप्रेस (ASR–HW) दिनांक 10 मई 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 12053 हरिद्वार–अमृतसर एक्सप्रेस (HW–ASR) दिनांक 10 मई 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 20807 विशाखापट्टनम–अमृतसर एक्सप्रेस (VKSP–ASR) दिनांक 9 और 10 मई 2025 को नई दिल्ली पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
- ट्रेन संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (ASR–VKSP) दिनांक 10 और 11 मई 2025 को नई दिल्ली से चलेगी।
विज्ञापन
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें
- फोटो : AdobeStock
- ट्रेन संख्या 12904 अमृतसर से मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल (ASR–MMCT) दिनांक 11, 12, 13 और 14 मई 2025 को हजरत निज़ामुद्दीन से चलेगी।
- ट्रेन संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल (MMCT–ASR) दिनांक 9, 10, 11 और 12 मई 2025 को हजरत निजामुद्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
- ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (ASR–DBG) दिनांक 11, 12, 13 और 14 मई 2025 को सहारनपुर जंक्शन से चलेगी।
- ट्रेन संख्या 15211 डिब्रूगढ़ से अमृतसर एक्सप्रेस (DBG–ASR) दिनांक 9, 10, 11 और 12 मई 2025 को सहारनपुर जंक्शन पर शॉर्ट कैंसिल होगी।
- ट्रेन संख्या 74984 फाजिल्का से कोट कपूरा एक्सप्रेस (FKA–KKP) दिनांक 10 से 14 मई 2025 तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 74981 कोट कपूरा से फाजिल्का एक्सप्रेस (KKP–FKA) दिनांक 11 से 15 मई 2025 तक रद्द रहेगी।