सब्सक्राइब करें

Train Travel With Animal: क्या ट्रेन में अपने साथ जानवर लेकर जा सकते हैं ? जानें क्या कहता है नियम

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 13 Jan 2026 02:58 PM IST
सार

Indian Railways Rules for Carrying Animals on Trains: बहुत से लोग अपने पालतू जानवर को ट्रेन से अपने साथ लेकर जाने जाते हैं, लेकिन इसको लेकर रेलवे के कुछ नियम हैं। जिनके बारे में हम आपको जानकारी देंगे। 

विज्ञापन
Indian Railways Rules for Carrying Animals on Trains Guidelines for Pet Travel
क्या ट्रेन में अपने साथ जानवर लेकर जा सकते हैं ? - फोटो : Adobe stock

Indian Railways Rules for Carrying Animals on Trains: आज-कल लोग अपने पेट्स यानी पालतू जानवरों को हमेशा अपने साथ रखते हैं। कहीं भी जाने के दौरान उन्हें अपने साथ लेकर जाना आम हो गया है लेकिन परेशानी तब होती है जब हमें ट्रेन से यात्रा करनी होती है।



ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि कौन-कौन से जानवर यात्रा कर सकते हैं, उन्हें कैसे सुरक्षित रखा जाए और यात्रा के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्या जानवरों को ट्रेन में लेकर जा सकते हैं और पालतू जानवरों को ट्रेन में लेकर जाने के लिए किन दस्तावेजों, कैरियर और नियमों का ध्यान रखना होगा, ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित, आरामदायक और परेशानी-मुक्त बनी रहे। 

Trending Videos
Indian Railways Rules for Carrying Animals on Trains Guidelines for Pet Travel
कौन से जानवर ट्रेन में लेकर जा सकते हैं ? - फोटो : adobe stock
कौन से जानवर ट्रेन में लेकर जा सकते हैं ?
 
  • रेलवे में केवल छोटे पालतू जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली, खरगोश आदि ही यात्रा कर सकते हैं। 
  • बड़े जानवरों को ट्रेन में ले जाना निषिद्ध है, क्योंकि इससे सुरक्षा और सफाई पर असर पड़ता है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Indian Railways Rules for Carrying Animals on Trains Guidelines for Pet Travel
क्या ट्रेन में अपने साथ जानवर लेकर जा सकते हैं ? - फोटो : Adobe stock
कैसे लेकर जाएं ?
 
  • यात्रा के दौरान जानवर को हमेशा सुरक्षित कैरियर या ब्रीडिंग बॉक्स में रखना जरूरी है।
  • किसी ट्रेन में डॉग बॉक्स की उपलब्धता के लिए आप संबंधित पार्सल ऑफिस से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  •  इससे जानवर खुद सुरक्षित रहता है और अन्य यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होती। 
  • खुले में या बिना कंटेनर के जानवर रखने से दुर्घटना या परेशानियों का खतरा बढ़ जाता है।

 
Indian Railways Rules for Carrying Animals on Trains Guidelines for Pet Travel
क्या ट्रेन में अपने साथ जानवर लेकर जा सकते हैं ? - फोटो : Adobe stock
किस कोच में कर सकते हैं सफर ?
 
  • मालिकों के साथ यात्रा कर रहे कुत्ते या बिल्लियां सिर्फ 1st AC में साथ ले जा सकते हैं।
  • इसके लिए पूरी चार बर्थ वाली केबिन या दो बर्थ वाली कूपे उसी पीएनआर पर बुक की गई हो और बुकिंग शुल्क का भुगतान किया गया हो।
विज्ञापन
Indian Railways Rules for Carrying Animals on Trains Guidelines for Pet Travel
क्या ट्रेन में अपने साथ जानवर लेकर जा सकते हैं ? - फोटो : Adobe Stock
ऐसे करें बुकिंग ?
 
  • इसके लिए यात्री को आइआरसीटीसी के वेबसाइट पर अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के दर्ज होते ही बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोबाइल फोन पर बुकिंग का संदेश आ जाएगा। 
  • जानवर के लिए अलग से लगेज टिकट लेनी होती है, जिसके लिए किलो के हिसाब से शुल्क लगता है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed