Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
Makar Sankranti 2026: Chinese Manja Safety Tips How to Save Your Life If It Gets Stuck Around Neck
{"_id":"6966102b71072258750c7192","slug":"makar-sankranti-2026-chinese-manja-safety-tips-how-to-save-your-life-if-it-gets-stuck-around-neck-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Makar Sankranti 2026: चाइनीज मांझा बन सकता है कातिल, गले में फंसने पर ऐसे बचाएं अपनी जान","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Makar Sankranti 2026: चाइनीज मांझा बन सकता है कातिल, गले में फंसने पर ऐसे बचाएं अपनी जान
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Tue, 13 Jan 2026 04:04 PM IST
सार
Chinese Manjha Se Kaise Bache: मकर संक्रांति के दिन कई बार लोगों के गले या शरीर के दूसरे अंग में चाइनीज मांझा फंस जाता है। यह जानलेवा है। इस स्थिति में आपको कुछ बातों के बारे में पता होना जरूरी है।
विज्ञापन
1 of 5
Makar Sankranti 2026
- फोटो : Adobe Stock
Link Copied
मकर संक्रांति के दिन कई बार लोगों के गले या शरीर के दूसरे अंग में चाइनीज मांझा फंस जाता है। यह जानलेवा है। इस स्थिति में आपको कुछ बातों के बारे में पता होना जरूरी है। मकर संक्रांति के त्योहार को काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर लोग पवित्र स्नान, दान, ध्यान और पूजा पाठ करते हैं। मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है।
इस दिन लोग बड़े पैमाने पर पतंग उड़ाते हैं। हालांकि, एक तरफ जहां इस दिन पतंगबाजी की काफी धूम रहती है वहीं दूसरी तरफ चाइनीज मांझा एक गंभीर खतरे के रूप में सामने आता है। यह धारदार मांझा हर साल कई लोगों को घायल करने का काम करता है। कई बार यह मांझा दोपहिया वाहन चालकों, पैदल राहगीरों और बच्चों के गले में फंस जाता है। यह जानलेवा है, ऐसे मौके पर सही कदम उठाना काफी जरूरी है।
Trending Videos
2 of 5
Makar Sankranti 2026
- फोटो : अमर उजाला
अगर चाइनीज मांझा आपके शरीर के किसी अंग में फंस चुका है तो आपको घबराना नहीं है। घबराहट में आप जल्दबाजी कर सकते हैं, जिससे शरीर पर कट लग सकता है। आपको अपने आप को स्थिर रखते हुए मांझे को निकालने का प्रयास करना है। मांझा शरीर के जिस हिस्से में फंसा है वहां हाथ रखें।
इसके बाद आप मांझा और स्किन के बीच कपड़ा या रुमाल लगा दें। ऐसा करने से ये नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा। इस दौरान मांझे को खींचने की गलती न करें। ऐसा करने से जख्म गहरा हो सकता है। आपको धीरे धीरे मांझा निकालना है। अगर आपके पास कोई नुकीली चीज है तो मांझे को धीरे धीरे काटकर निकालना सही है।
4 of 5
Makar Sankranti 2026
- फोटो : Adobe Stock
अगर टू व्हीलर चलाते समय मांझा शरीर के किसी हिस्से में फंस गया है तो आपको तुरंत गाड़ी को ब्रेक लगाकर रोकना है। इसके बाद उसे धीरे धीरे हटाना है। अगर कहीं पर कट लगा है तो इस स्थिति में आपको उस जगह को किसी साफ कपड़े से दबाना है। इससे खून का बहाव रुकेगा।
इसके बाद आपको उस जगह पर एंटीसेप्टिक लगाकर डॉक्टर को दिखाना है। मकर संक्रांति के दिन टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट के साथ गले को भी अच्छे से कवर करें, ताकि मांझे से आपको नुकसान न पहुंच सके। अगर आप पैदल चल रहे हैं तो स्कार्फ या मफलर को गले में डाल लें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।