सब्सक्राइब करें

Inverter Safety Tips: क्या इस्तेमाल नहीं होने पर इनवर्टर को बंद कर देना चाहिए? जानिए सही जवाब

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Fri, 19 Sep 2025 12:38 PM IST
सार

Inverter Safety Tips Hindi: वर्तमान समय में लोगों के घरों में इनवर्टर बेहद जरूरी हो चुकी है। घर की बिजली चली जाती है, तो यह तुरंत काम आता है। अगर गर्मी के मौसम बिजली जाना आम बात है। ऐसे में इनवर्टर लोगों के लिए काफी राहत देने वाला होता है।

विज्ञापन
Kya inverter ko band karna chahiye ya nahin Should You Turn Off Your Inverter Experts Explain the Correct Way
क्या इस्तेमाल नहीं होने पर इनवर्टर को बंद कर देना चाहिए? - फोटो : Adobe Stock

Inverter Safety Tips Hindi: वर्तमान समय में लोगों के घरों में इनवर्टर बेहद जरूरी हो चुकी है। घर की बिजली चली जाती है, तो यह तुरंत काम आता है। अगर गर्मी के मौसम बिजली जाना आम बात है। ऐसे में इनवर्टर लोगों के लिए काफी राहत देने वाला होता है। लेकिन हर किसी के मन में एक सवाल आता है कि क्या इनवर्टर को हमेशा चालू रखना चाहिए या इस्तेमाल नहीं होने पर बंद कर देना चाहिए? 

loader


कई लोग मानते हैं कि इनवर्टर को इस्तेमाल न होने पर बंद करने से बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है, जबकि कुछ लोग इसे लगातार ऑन रखते हैं ताकि बिजली जाने पर परेशानी न हो। लेकिन आपको बता दें कि इनवर्टर को चालू या बंद करने का फैसला आपकी जरूरत और इस्तेमाल के तरीके पर निर्भर है। अगर आप पूर दिन घर पर नहीं रहते हैं, तो इस बंद देना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन लगातार ऑन रहने पर भी इसके अलग फायदे हैं। 

 

Kya inverter ko band karna chahiye ya nahin Should You Turn Off Your Inverter Experts Explain the Correct Way
क्या इस्तेमाल नहीं होने पर इनवर्टर को बंद कर देना चाहिए? - फोटो : Adobe Stock

विशेषज्ञों के मुताबिक, इनवर्टर को हमेशा ऑन रखना ठीक रहता है, क्योंकि इससे बैटरी चार्जिंग का साइकल ठीक रहता है। इसका फायदा यह है कि बिजली कटने पर तुरंत बैकअप मिल जाता है और जो काम कर रहे होते हैं बिना रुके चलता रहता है। सुविधा के लिहाज से इनवर्टर को हमेशा ऑन रखना सही है। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Kya inverter ko band karna chahiye ya nahin Should You Turn Off Your Inverter Experts Explain the Correct Way
अगर इनवर्टर में जलती दिखे ये लाइट तो तुरंत बुलाएं मैकेनिक - फोटो : Adobe Stock

हालांकि, ऑन रहने पर बैटरी लगातार चार्जिंग मोड में रहती है, जिससे कभी-कभी गर्म हो सकती है या ओवरचार्जिंग की समस्या आ सकती है। इसके कारण बीच-बीच में इनवर्टर को बंद करना बैटरी के लिए अच्छा माना जाता है। 

PM Kisan Yojana: करवा ली ई-केवाईसी और भू-सत्यापन तो भी अटक सकती है 21वीं किस्त, किसान यहां जानें कारण

Kya inverter ko band karna chahiye ya nahin Should You Turn Off Your Inverter Experts Explain the Correct Way
अगर इनवर्टर में जलती दिखे ये लाइट तो तुरंत बुलाएं मैकेनिक - फोटो : Adobe Stock

अगर आप लंबी यात्रा पर घर से बाहर जा रहे हैं, तब इनवर्टर को बंद करने का सबसे सही समय है। इससे बिजली की बचत होती है और बैटरी भी बिना किसी के कारण डिस्चार्ज या गर्म नहीं होती है। यानी सही समय पर इसे बंद करने का फायदा मिलता है। 

Atal Pension: किसे मिल सकती है 60 वर्ष की उम्र बाद 5 हजार रुपये की पेंशन और किसे नहीं? यहां जानें पात्रता

विज्ञापन
Kya inverter ko band karna chahiye ya nahin Should You Turn Off Your Inverter Experts Explain the Correct Way
क्या इस्तेमाल नहीं होने पर इनवर्टर को बंद कर देना चाहिए? - फोटो : Adobe Stock

इनवर्टर को हमेशा ऑन रखना जरूरी नहीं है। आप इनवर्टर को बंद करने का फैसला अपने आवश्यकता के हिसाब से तय कर सकते हैं। सही तरीके से ऑन और ऑफ करने से बैटरी की लाइफ बढ़ती है और इससे बिजली की बचत भी होती है। इसलिए अगर प कुछ दिनों के लिए कहीं बाहर जा रहे हों तो इनवर्टर को बंद करके जा सकते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed