सब्सक्राइब करें

PM Kisan Yojana: करवा ली ई-केवाईसी और भू-सत्यापन तो भी अटक सकती है 21वीं किस्त, किसान यहां जानें कारण

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Fri, 19 Sep 2025 11:45 AM IST
सार

PM Kisan Nidhi: आप एक किसान हैं तो आपके लिए केंद्र सरकार पीएम किसान योजना चला रही है। आप इस योजना से जुड़कर सालाना 6 हजार रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

विज्ञापन
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 21 kist Can Be Delayed Even After eKYC and Land Verification Know real reason
पीएम किसान योजना से जुड़े किसान डीबीटी का काम कैसे करवा सकते हैं? - फोटो : Adobe Stock

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 21 kist: सरकारें जब भी किसी योजना को शुरू करती है तो उस योजना का जमकर प्रचार-प्रसार किया जाता है ताकि, एक बड़ी संख्या में इस योजना से लोगों को जोड़ा जा सके। साथ ही जो लोग पात्र हों उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा सके। जैसे, जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया, तब भी इस योजना का काफी प्रचार-प्रसार किया गया। मौजूदा समय में इस पीएम किसान योजना से करोड़ों पात्र किसान जुड़े हैं और साल में तीन बार मिलने वाले 2-2 हजार रुपये की आर्थिक मदद का लाभ ले रहे हैं।

loader


योजना के तहत अब तक कुल 20 किस्त जारी हो चुकी है यानी 20 बार 2-2 हजार रुपये जारी हो चुके हैं और अब बारी 21वीं किस्त की है। पर ये भी जान लीजिए कि अगर आपको इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ लेना है तो आपको ई-केवाईसी, भू-सत्यापन ही नहीं बल्कि, कुछ और काम भी करवाना होता है। अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है। तो चलिए जानते हैं ये कौन सा काम है और ये कैसे होगा। किसान आगे इस काम के बारे में जान सकते हैं...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 21 kist Can Be Delayed Even After eKYC and Land Verification Know real reason
पीएम किसान योजना से जुड़े किसान डीबीटी का काम कैसे करवा सकते हैं? - फोटो : Adobe Stock

क्या काम करवाना होता है किसानों को?

  • आप भी अगर पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपको ई-केवाईसी और भू-सत्यापन जैसे काम तो करवाने ही होते हैं, क्योंकि अगर इन कामों को न करवाया जाए तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। ठीक इसी तरह योजना से जुड़े किसानों को डीबीटी यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर वाला काम करवाना होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 21 kist Can Be Delayed Even After eKYC and Land Verification Know real reason
पीएम किसान योजना से जुड़े किसान डीबीटी का काम कैसे करवा सकते हैं? - फोटो : Adobe Stock

क्यों है जरूरी?

  • अब ये जान लीजिए कि आखिर डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी डीबीटी का काम क्यों जरूरी है। दरअसल, सरकार सरकारी योजनाओं के जरिए जारी करने वाली आर्थिक मदद को डीबीटी के माध्यम से ही लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित करती है और ठीक ऐसा ही पीएम किसान योजना में भी होता है। इसलिए अगर आपके बैंक खाते में डीबीटी का विकल्प ऑन नहीं है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 21 kist Can Be Delayed Even After eKYC and Land Verification Know real reason
पीएम किसान योजना से जुड़े किसान डीबीटी का काम कैसे करवा सकते हैं? - फोटो : Adobe Stock

कैसे करवा सकते हैं?

स्टेप 1

  • अगर आपने भी अब तक अपने बैंक खाते में डीबीटी का विकल्प ऑन नहीं करवाया है तो इसे करवा लें
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक जाना होता है
  • यहां पर जाकर आपको संबंधित अधिकारी से मिलना होता है
विज्ञापन
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 21 kist Can Be Delayed Even After eKYC and Land Verification Know real reason
पीएम किसान योजना से जुड़े किसान डीबीटी का काम कैसे करवा सकते हैं? - फोटो : Adobe Stock

स्टेप 2

  • ध्यान रहे अपने साथ अपने बैंक की पासबुक और संबंधित दस्तावेज लेकर जरूर जाएं
  • फिर यहां पर बैंक अधिकारी से मिलें और उन्हें बताएं कि आपको डीबीटी ऑन करवाना है
  • इसके बाद अधिकारी आपका सत्यापन कर आपके बैंक खाते में डीबीटी का विकल्प ऑन कर देते हैं
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed