Lakhpati Didi Yojana: महिलाओं को आर्थिक स्तर पर सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको सरकार की एक बेहद ही खास योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम लखपति दीदी योजना है। महिलाओं के लिए चलाई जा रही इस योजना का जिक्र आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में कई बार सुना होगा। लखपति दीदी योजना महिलाओं के लिए एक स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें महिलाओं को 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये का लोन दिया जा रहा है, जिसके लिए महिलाओं को किसी प्रकार के ब्याज का भुगतान नहीं करना होता है। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर उनको स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देना चाहती है। इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना चाहती है।
Lakhpati Didi Yojana: बिना ब्याज के मिल रहा 5 लाख रुपये तक का लोन, जानिए क्या है लखपति दीदी योजना
लखपति दीदी योजना की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं को नया बिजनेस शुरू करने के लिए प्रशिक्षण और दिशानिर्देश भी दिया जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत महिलाएं अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त लोन की सुविधा का लाभ ले सकती हैं।
PPF: 9 हजार रुपये की बचत करके इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, कुछ सालों में इकट्ठा कर सकते हैं करीब 29 लाख
अगर आप भी लखपति दीदी योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो आपको कुछ बातों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। इस स्कीम का लाभ 18 से लेकर 50 साल तक की महिलाएं ही ले सकती हैं।
Rules Change: एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट तक, एक जून से बदलने जा रहे ये नियम
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए महिलाओं को किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना जरूरी है। स्कीम के अंतर्गत महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए लोन का लाभ लेने के लिए क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह कार्यालय में जाकर जरूरी दस्तावेज और बिजनेस प्लान को जमा करना होगा।
यह करने के बाद आवेदन की जांच करके उसको अप्रूव किया जाएगा। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी।
PM Kisan Yojana: क्या आपके खाते में आएंगे 17वीं किस्त के पैसे या नहीं? ऐसे करें पता