FASTag Annual Pass: भारत सरकार ने 15 अगस्त से फास्टैग के वार्षिक पास की शुरुआत कर दी है। इस पास की मदद से आप 200 टोल प्लाजा को पास कर पाएंगे। एनुअल फास्टैग पास का उपयोग करने पर आपका प्रति टोल करीब 15 रुपये का खर्च आएगा। इस पास से आप सालाना 7 हजाार रुपये की बचत कर सकते हैं। इस बात का ध्यान दें कि एनुअल फास्टैग पास सिर्फ NHAI, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस वे पर ही वैलिड होगा। अगर आप भी फास्टैग एनुअल पास खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस बारे में पता होना जरूरी है कि यह देश के किन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर काम करेगा। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
{"_id":"68a047208b1e8e69340b9adf","slug":"list-of-expressways-and-highways-covered-under-fastag-annual-pass-2025-08-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"FASTag Annual Pass: देश के किन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर वैलिड होगा FASTag एनुअल पास? जानिए यहां","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
FASTag Annual Pass: देश के किन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर वैलिड होगा FASTag एनुअल पास? जानिए यहां
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sun, 17 Aug 2025 04:19 PM IST
सार
अगर आप भी फास्टैग एनुअल पास खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस बारे में पता होना जरूरी है कि यह देश के किन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर काम करेगा।
विज्ञापन
FASTag annual pass
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
FASTag annual pass
- फोटो : Adobe Stock
NHAI द्वारा संचालित इन राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग का एनुअल पास काम करेगा
- नेशनल हाईवे 44 (श्रीनगर से कन्याकुमारी)
- नेशनल हाईवे 19 (दिल्ली से कोलकाता)
- नेशनल हाईवे 16 (कोलकाता से पूर्वी तट)
- नेशनल हाईवे 48 (उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर)
- नेशनल हाईवे 27 (पोरबंदर से सिलचर) (पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर)
- नेशनल हाईवे 65 (पुणे से मछलीपट्टनम)
- नेशनल हाईवे 3 (आगरा से मुंबई)
- नेशनल हाईवे 11 (आगरा से बीकानेर)
विज्ञापन
विज्ञापन
FASTag annual pass
- फोटो : Adobe Stock
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
- मुंबई-नासिक एक्सप्रेसवे
- मुंबई-सूरत एक्सप्रेसवे
- मुंबई-रत्नागिरी एक्सप्रेसवे
- चेन्नई-सलेम एक्सप्रेसवे
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
- अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे
- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे
FASTag annual pass
- फोटो : Adobe Stock
वहीं आने वाले समय में जो एक्सप्रेस वे फास्टैग एनुअल पास की लिस्ट में जुड़ेंगे उनकी सूची ये है
- दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे
- वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे
- मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे
- बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे
इन एक्सप्रेसवे को बनाने का काम चल रहा है। ये सभी निर्माणाधीन हैं।
PM Mudra Yojana: कैसे मिलता है पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपये तक का लोन? जानिए यहां
विज्ञापन
FASTag annual pass
- फोटो : Freepik
इस बात का ध्यान दें कि राज्य राजमार्गों और नगरपालिका टोल सड़कों पर FASTag एनुअल पास काम नहीं करेगा। यहां टोल पर लगने वाला जो मूल टैक्स है उसकी आपको पेमेंट करनी होगी।
रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की दिक्कत, 8 हजार रुपये निवेश करके इतने वर्षों में जुटा सकते हैं 2.26 करोड़
रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की दिक्कत, 8 हजार रुपये निवेश करके इतने वर्षों में जुटा सकते हैं 2.26 करोड़