Rules Chaning From September 1st: हर नया महीना नए बदलावों को लेकर आता है। महीने की शुरुआत में सरकारी संस्थाओं से लेकर विभिन्न उपक्रम अपने नियमों में कई बदलावों को अंजाम देते हैं। इन बदलावों का सीधा असर देश में रहने वाले लोगों के ऊपर पड़ता है। कल से सितंबर महीने की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में सितंबर महीना भी अपने साथ कई नए बदलावों को लेकर आ रहा है। इन बदलावों के बारे में आपको पता होना जरूरी है क्योंकि ये बदलाव सीधा आपके जीवन पर असर डालेंगे। गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर कर्मचारियों की सैलरी और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम कल यानी 1 सितंबर से बदलने जा रहे हैं। एक आम नागरिक होने के नाते आपको बदले जा रहे इन नियमों के बारे में पता होना जरूरी है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से -
Rules Change: 1 सितंबर से बदल जाएंगे देशभर में ये नियम, जानिए क्या होगा आप पर असर
कर्मचारियों की सैलरी में होगी वृद्धि
1 सितंबर से कर्मचारियों की टेकहोम सैलरी में इजाफा होना जा रहा है। इसका फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा, जिनको एम्पलॉयर की तरफ से रहने के लिए घऱ दिया गया है और उनकी सैलरी से डिडक्शन होता है।
क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक के मैग्नेस क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम 1 सितंबर से बदलने जा रहे हैं। बदले गए नियमों के अंतर्गत एक्सिस बैंक के मैग्नेस क्रेडिट कार्ड धारकों को पहले की तुलना में कम रिवार्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे।
PM Kisan Yojana: इस दिन सरकार जारी कर सकती है 15वीं किस्त, क्या किसानों को मिलेंगे दो की जगह तीन हजार रुपये
वहीं कुछ ट्रांजैक्शन पर स्पेशल डिस्काउंट का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को 1 तारीख से सालाना फीस भी देनी होगी।
एलपीजी और सीएनजी के दाम
हर महीने की शुरुआत में तेल कंपनियां गैस सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों को रिवाइज करती हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 सितंबर से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है।