Mobile Care Tips: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। पढ़ाई हो, काम हो, गेमिंग या सोशल मीडिया......हर काम मोबाइल से ही होता है। लेकिन कई लोगों की एक आम समस्या है कि उनका मोबाइल फोन बहुत जल्दी गर्म होने लगता है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि ज्यादा देर तक फोन का गर्म रहना न सिर्फ डिवाइस की परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है, बल्कि बैटरी और इंटरनल हार्डवेयर को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
{"_id":"695775dcb44408b6ac04e693","slug":"mobile-phone-care-tips-how-to-prevent-mobile-phone-from-overheating-phone-ki-heating-kam-kaise-kare-2026-01-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mobile Care Tips: फोन जल्दी गर्म होने की समस्या से हैं परेशान? तुरंत करें ये काम वरना हो सकता है ब्लास्ट","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Mobile Care Tips: फोन जल्दी गर्म होने की समस्या से हैं परेशान? तुरंत करें ये काम वरना हो सकता है ब्लास्ट
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 02 Jan 2026 04:18 PM IST
सार
Mobile Care Tips: अगर आपका मोबाइल फोन भी काफी जल्दी गर्म हो जाता है तो ये लेख आपके काम का है। यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिसको अपनाकर आप अपने मोबाइल को गर्म होने से बचा सकते हैं।
विज्ञापन
थोड़ा इस्तेमाल करने के बाद ही गर्म हो जाता है फोन तो क्या करें ?
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
थोड़ा इस्तेमाल करने के बाद ही गर्म हो जाता है फोन तो क्या करें ?
- फोटो : adobe stock
गैरजरूरी ऐप्स बंद रखें
बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स फोन पर लोड डालते हैं और हीट बढ़ाते हैं। इसलिए अगर आपका मोबाइल थोड़ा सा भी हीट करना शुरू कर रहा है तो तत्काल प्रभाव से उन एप्स को बंद करें, जो बेमतलब में ही चल रहे हैं। इससे कुछ ही देर में हीट धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
थोड़ा इस्तेमाल करने के बाद ही गर्म हो जाता है फोन तो क्या करें ?
- फोटो : अमर उजाला
फोन कवर हटाकर रखें
अक्सर ये शिकायत देखने को मिलती है कि मोटे कवर गर्मी को बाहर निकलने नहीं देते, जिससे मोबाइल जल्दी गर्म होता है। इसलिए फोन के हीट होने पर तुरंत ही अपने मोबाइल कवर को हटा दें। इससे भी फोन की गर्माहट कम होती है।
अक्सर ये शिकायत देखने को मिलती है कि मोटे कवर गर्मी को बाहर निकलने नहीं देते, जिससे मोबाइल जल्दी गर्म होता है। इसलिए फोन के हीट होने पर तुरंत ही अपने मोबाइल कवर को हटा दें। इससे भी फोन की गर्माहट कम होती है।
थोड़ा इस्तेमाल करने के बाद ही गर्म हो जाता है फोन तो क्या करें ?
- फोटो : adobe stock
धूप में फोन इस्तेमाल न करें
सीधी धूप में फोन चलाने से ओवरहीटिंग की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि मोबाइल को ज्यादा तेज धूप में इस्तेमाल कभी न करें। धूप से बचकर ही फोन का इस्तेमाल करें।
सीधी धूप में फोन चलाने से ओवरहीटिंग की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि मोबाइल को ज्यादा तेज धूप में इस्तेमाल कभी न करें। धूप से बचकर ही फोन का इस्तेमाल करें।
विज्ञापन
थोड़ा इस्तेमाल करने के बाद ही गर्म हो जाता है फोन तो क्या करें ?
- फोटो : Adobe Stock
बरतें ये सावधानियां
1. सॉफ्टवेयर अपडेट रखें
पुराना सॉफ्टवेयर बग्स की वजह से फोन को गर्म कर सकता है। इसलिए जैसे ही मोबाइल के सॉफ्टवेयर में अपडेट आए तो तुरंत ही इसे अपडेट कर लें। वरना फोन हैंग होने के साथ-साथ गर्म होने की शिकायत सामने आती है।
1. सॉफ्टवेयर अपडेट रखें
पुराना सॉफ्टवेयर बग्स की वजह से फोन को गर्म कर सकता है। इसलिए जैसे ही मोबाइल के सॉफ्टवेयर में अपडेट आए तो तुरंत ही इसे अपडेट कर लें। वरना फोन हैंग होने के साथ-साथ गर्म होने की शिकायत सामने आती है।