Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Benefit: केंद्र सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती है, जिससे जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंच सके। ठीक ऐसे ही राज्य सरकारें भी कई योजनाओं का संचालन करती हैं। इनमें कई बार नई योजनाओं को भी जोड़ा जाता है। जैसे- दिल्ली सरकार ने 4 मार्च 2024 को अपने 10वें बजट को पेश करने के दौरान 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' की घोषणा की। इस योजना में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का एलान किया गया है। पर क्या आप जानते हैं कि ये लाभ कब से आपको मिल सकता है? शायद नहीं, तो चलिए बिना देरी के इस बारे में जानने की कोशिश करते हैं। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"65f5497df1e7f7d97008d7fa","slug":"mukhyamantri-mahila-samman-yojana-expected-to-roll-out-in-september-or-october-2024-check-all-details-2024-03-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mukhyamantri Mahila Samman: दिल्ली की महिलाओं के बैंक खाते में कब से आ सकते हैं एक हजार रुपये? यहां जानें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Mukhyamantri Mahila Samman: दिल्ली की महिलाओं के बैंक खाते में कब से आ सकते हैं एक हजार रुपये? यहां जानें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 16 Mar 2024 01:00 PM IST
विज्ञापन
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के अंतर्गत एक हजार रुपये कब मिलेंगे?
- फोटो : istock
Trending Videos
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के अंतर्गत एक हजार रुपये कब मिलेंगे?
- फोटो : istock
पहले योजना के बारे में जान लें
- दरअसल, इस योजना का नाम 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' है, जिसे दिल्ली सरकार ने शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत 18 साल से ज्यादा उम्र की ऐसी महिला जो दिल्ली की है, उसे हर माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के अंतर्गत एक हजार रुपये कब मिलेंगे?
- फोटो : istock
इन महिलाओं को मिल सकता है लाभ:-
- ऐसी गृहिणी, जिन्हें सरकारी पेंशन नहीं मिलती है
- जो लड़कियां स्कूल-कॉलेज में पढ़ती हैं
- जो महिलाएं असंगठित क्षेत्र में काम करती हैं
- जिन महिलाओं की सैलरी टैक्स के दायरे में नहीं आती है आदि।
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के अंतर्गत एक हजार रुपये कब मिलेंगे?
- फोटो : istock
एक हजार रुपये कब आ सकते हैं बैंक खाते में?
- योजना का एलान इसी माह 4 मार्च को किया गया। पर अभी पैसे आने के लिए लोगों को इंतजार करना होगा। दरअसल, दिल्ली सरकार में वित्ती मंत्री आतिशी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान जानकारी दी थी कि, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना इस साल सितंबर-अक्तूबर महीने तक लागू हो जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता हटने के बाद इस योजना को अधिसूचित किया जाएगा।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के अंतर्गत एक हजार रुपये कब मिलेंगे?
- फोटो : istock
- इससे ये समझा जा सकता है कि अभी योजना को शुरू होने में 6 महीने का वक्त लगेगा। ऐसे में जब इतने समय बाद योजना शुरू होगी, तो लाभ मिलने में एक-दो महीने या इससे ज्यादा समय भी लग सकता है। इसलिए फिलहाल तो दिल्ली की महिलाओं को एक हजार रुपये के लिए इंतजार करना होगा।