New Delhi Railway Station Parking Charge: अगर आपसे पूछा जाए कि आप कभी रेलवे स्टेशन गए हैं, तो शायद आपका जवाब हां में ही होगा? भारत में अगर कोई ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन जाता है तो उसके रिश्तेदार, दोस्त आदि उसे स्टेशन छोड़ने तो जाते ही हैं। वहीं, अगर बुआ-फूफा जी जैसे कोई रिश्तेदार आ रहे हैं तो लोग उन्हें रिसीव करने भी रेलवे स्टेशन जाते हैं।
पर जरा सोचिए कि आप रेलवे स्टेशन पर अपनी कार पार्किंग में खड़ी करके गए हैं और 1 घंटे से पहले वापस भी आ जाते हैं, लेकिन आपसे पार्किंग के 500 रुपये मांगे जाए तो आप क्या कहेंगे? जाहिर है गुस्सा करेंगे और पार्किंग वाले से बात भी करेंगे कि एक घंटे से भी कम समय के 500 रुपये किस हिसाब से बने। दरअसल ऐसा ही एक मामला देश के सबसे व्यस्ततम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन यानी NDLS से आया है, जहां पर 46 मिनट पार्किंग का 500 रुपये शुल्क लिया गया। तो चलिए जानते हैं ये मामला क्या है और क्या सच में पार्किंग के इतने पैसे बनते हैं...
2 of 6
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पार्किंग शुल्क।
- फोटो : Adobe Stock
मामला जान लेते हैं पहले
- दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि नोएडा के रहने वाले कन्हैया मिश्रा नाम के व्यक्ति 16 सितंबर 2025 को अपनी मां को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन छोड़ने गए। ऐसे में अजमेरी गेट की तरफ वाली पार्किंग में कन्हैया ने अपनी कार पार्क कर दी। इसके बाद वे लगभग 46 मिनट बाद जब वापस आए, तो उन्हें 500 रुपये के शुल्क वाली पार्किंग की पर्ची थमा दी गई।
3 of 6
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पार्किंग शुल्क।
- फोटो : Adobe Stock
- इस पर कन्हैया पार्किंग का चार्ज देखकर हैरान थे और उन्होंने इस पर जब पार्किंग वालों से बात की, तो उनका कुछ विवाद भी हुआ। पर कन्हैया को 500 रुपये देने ही पड़े। ऐसे में ये मामला काफी चर्चा में बना हुआ है कि आखिर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के 500 रुपये का शुल्क बहुत ज्यादा नहीं है?
4 of 6
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पार्किंग शुल्क।
- फोटो : Adobe Stock
पहले भी आए हैं मामले
- कन्हैया वाला ये पहला मसला नहीं बल्कि, इससे पहले भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऐसे मामले सामने आए जिसमें लोगों को एक घंटे से भी कम गाड़ी पार्क करने के 500 रुपये देने पड़े। बीती फरवरी में पूर्व पुलिस प्रमुख डीजी बीएसएफ प्रकाश सिंह ने भी इसको लेकर एक्स पर लिखा था कि उनसे भी 44 मिनट पार्किंग के 500 रुपये मांगे गए।
5 of 6
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पार्किंग शुल्क।
- फोटो : AdobeStock
रेलवे का नियम क्या है? समझ लेते हैं ये भी
- ये जान लीजिए कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नियमों में बदलाव किए गए हैं। आप अगर किसी को छोड़ने स्टेशन पर जाते हैं और 8 मिनटे के भीतर निकल जाते हैं जो आपसे पार्किंग का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा यानी पार्किंग शुल्क जीरो रहेगा। पर इसके बाद आपको 9-15 मिनट के लिए 50 रुपये, 15-30 मिनट के लिए 200 रुपये और 30 मिनट से अधिक होने पर 500 रुपये पार्किंग चार्ज तय किया गया है।