New Year Agra Trip Under Budget: नए साल का जश्न मनाने का मन तो हर किसी का होता है, लेकिन अक्सर बजट आड़े आ जाता है। ऐसे में लोग सोचते हैं कि कहीं ट्रिप पर जाने का प्लान तो बिल्कुल नहीं हो सकता क्योंकि उसके लिए खूब सारे पैसे चाहिए होंगे। पर, आपको ये समझने की जरूरत है कि सही प्लानिंग के साथ कम पैसों में भी शानदार ट्रिप की जा सकती है।
{"_id":"694ccebb1d49d8f436097d0e","slug":"new-year-agra-trip-under-budget-best-destination-to-visit-under-2000-loved-by-foreign-tourists-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Year Trip: 2000 रुपये में घूमें भारत की वो जगह जो विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा है, जानें पूरा प्लान","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
New Year Trip: 2000 रुपये में घूमें भारत की वो जगह जो विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा है, जानें पूरा प्लान
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:06 PM IST
सार
New Year Agra Trip Under Budget: अगर आप नए साल के मौके पर कहीं जाना चाहते हैं लेकिन बजट की दिक्कत है तो हम आपको बताएंगे एक ऐसी जगह के बारे में जो बेहद खूबसूरत है और यहां आप बजट में घूम सकते हैं।
विज्ञापन
सिर्फ 2000 में घूमकर आ सकते हैं ये खूबसूरत जगह
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
सिर्फ 2000 में घूमकर आ सकते हैं ये खूबसूरत जगह
यात्रा के लिए बजट
तो सबसे पहले जान लें कि अगर आप दिल्ली या आसपास के शहरों में रहते हैं तो आगरा जाने के लिए जनरल ट्रेन या रोडवेज बस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आने-जाने का कुल खर्च लगभग 600 से 700 रुपये के बीच आएगा। ये यात्रा आरामदायक भी होती है और बजट में फिट भी बैठती है। सर्दी का मौसम है तो अपने साथ शॉल लेकर जाएं, ताकि सर्दी न लगे।
तो सबसे पहले जान लें कि अगर आप दिल्ली या आसपास के शहरों में रहते हैं तो आगरा जाने के लिए जनरल ट्रेन या रोडवेज बस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आने-जाने का कुल खर्च लगभग 600 से 700 रुपये के बीच आएगा। ये यात्रा आरामदायक भी होती है और बजट में फिट भी बैठती है। सर्दी का मौसम है तो अपने साथ शॉल लेकर जाएं, ताकि सर्दी न लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिर्फ 2000 में घूमकर आ सकते हैं ये खूबसूरत जगह
- फोटो : freepik
कहां ठहरें?
अगर कहीं किसी बड़े होटल में रुकेंगे तो पैसे ज्यादा लगेंगे। ऐसे में ये जान लें कि आगरा में ठहरने के लिए धर्मशाला, बजट लॉज या सस्ते गेस्ट हाउस का विकल्प सबसे अच्छा है। इनका किराया 500 से 700 रुपये के बीच होता है,
अगर कहीं किसी बड़े होटल में रुकेंगे तो पैसे ज्यादा लगेंगे। ऐसे में ये जान लें कि आगरा में ठहरने के लिए धर्मशाला, बजट लॉज या सस्ते गेस्ट हाउस का विकल्प सबसे अच्छा है। इनका किराया 500 से 700 रुपये के बीच होता है,
सिर्फ 2000 में घूमकर आ सकते हैं ये खूबसूरत जगह
- फोटो : Adobe Stock
खासकर अगर आप शेयरिंग बेसिस पर रूम लें तो खर्च और कम हो जाता है। ये जगहें साफ-सुथरी होती हैं और सुविधाजनक लोकेशन पर स्थित होती हैं, जिससे आप आसानी से शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों तक पहुंच सकते हैं। कई होस्टल भी हैं यहां प्रतिदिन रुकने के लिए आपको 400 से 500 रुपये लगेंगे
विज्ञापन
सिर्फ 2000 में घूमकर आ सकते हैं ये खूबसूरत जगह
- फोटो : instagram
क्या खाएं ?
खाने के लिए आप लोकल ढाबों और स्ट्रीट फूड का सहारा ले सकते हैं। भरपेट खाना 100 से 150 रुपये में मिल जाता है। आगरा की खासियत पेठा और चाट भी जरूर ट्राई करें, जो स्वाद में बेहद लोकप्रिय हैं। यहां की बेड़ई और सब्जी खाकर तो आपका पेट पूरी तरह से भर जाएगा।
खाने के लिए आप लोकल ढाबों और स्ट्रीट फूड का सहारा ले सकते हैं। भरपेट खाना 100 से 150 रुपये में मिल जाता है। आगरा की खासियत पेठा और चाट भी जरूर ट्राई करें, जो स्वाद में बेहद लोकप्रिय हैं। यहां की बेड़ई और सब्जी खाकर तो आपका पेट पूरी तरह से भर जाएगा।