How To Remove Termites: सर्दी के मौसम में फर्नीचर में दीमक लगना एक आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या है। खासकर पुराने या लकड़ी के फर्नीचर में दीमक आसानी से फैल जाती है। दीमक न केवल फर्नीचर को नुकसान पहुंचाती है बल्कि इससे घर में अजीब सी गंध भी आने लगती है। अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन समय रहते इसे रोकना बहुत जरूरी है।
{"_id":"694cea9e70ea98e94504b833","slug":"how-to-remove-termites-from-furniture-at-home-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How To Remove Termites: फर्नीचर में दीमक लग गई है? जानिए इसे तुरंत हटाने के आसान और असरदार तरीके","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
How To Remove Termites: फर्नीचर में दीमक लग गई है? जानिए इसे तुरंत हटाने के आसान और असरदार तरीके
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:27 PM IST
सार
How To Remove Termites: अगर आपके घर के फर्नीचर में भी दीमक लग गया है तो ये लेख आपके काम का है। यहां हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू नुस्खे, जिसकी मदद से दीमक का नामों-निशान मिट जाएगा।
विज्ञापन
फर्नीचर से दीमक कैसे हटाएं ?
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
फर्नीचर से दीमक कैसे हटाएं ?
- फोटो : freepik
साफ-सफाई
सबसे पहले पलंग को कमरे के बीच में खींचकर अच्छे से हिलाएं। इसके बाद झाड़ू और वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करके पूरी सतह और दरारों में मौजूद दीमक और उनके अंडों को निकालें। ये पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि दीमक के अंडे अगर फर्नीचर में रह जाएं तो जल्दी फिर से फैल सकते हैं।
सबसे पहले पलंग को कमरे के बीच में खींचकर अच्छे से हिलाएं। इसके बाद झाड़ू और वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करके पूरी सतह और दरारों में मौजूद दीमक और उनके अंडों को निकालें। ये पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि दीमक के अंडे अगर फर्नीचर में रह जाएं तो जल्दी फिर से फैल सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्नीचर से दीमक कैसे हटाएं ?
- फोटो : Instagram
सूरज की रोशनी
दीमक नमी और अंधेरे में तेजी से बढ़ते है। पलंग को धूप में 4–5 घंटे के लिए रखना बहुत फायदेमंद है। सूरज की गर्मी दीमक को मारती है और लकड़ी के अंदर जमा नमी को भी कम करती है। यदि संभव हो तो पलंग को अलग-अलग दिशाओं से पलटते हुए धूप में रखें ताकि सभी हिस्सों को गर्मी मिले।
दीमक नमी और अंधेरे में तेजी से बढ़ते है। पलंग को धूप में 4–5 घंटे के लिए रखना बहुत फायदेमंद है। सूरज की गर्मी दीमक को मारती है और लकड़ी के अंदर जमा नमी को भी कम करती है। यदि संभव हो तो पलंग को अलग-अलग दिशाओं से पलटते हुए धूप में रखें ताकि सभी हिस्सों को गर्मी मिले।
फर्नीचर से दीमक कैसे हटाएं ?
- फोटो : Adobe stock
नीम या हल्दी
नीम का पाउडर या हल्दी प्राकृतिक कीट भगाने वाले एजेंट हैं। आप पलंग की सतह पर हल्का छिड़काव कर सकते हैं। इससे दीमक भाग जाते है और लकड़ी सुरक्षित रहती है। नीम की खुशबू भी प्राकृतिक कीटों को दूर रखती है।
नीम का पाउडर या हल्दी प्राकृतिक कीट भगाने वाले एजेंट हैं। आप पलंग की सतह पर हल्का छिड़काव कर सकते हैं। इससे दीमक भाग जाते है और लकड़ी सुरक्षित रहती है। नीम की खुशबू भी प्राकृतिक कीटों को दूर रखती है।
विज्ञापन
फर्नीचर से दीमक कैसे हटाएं ?
- फोटो : Adobe stock
कीटाणुनाशक केमिकल
अगर दीमक ज्यादा फैल गए है, तो बाजार में मिलने वाले कीटाणुनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें। इसे लकड़ी की सतह पर अच्छे से छिड़कें और कुछ घंटे सूखने दें। यह दीमक को पूरी तरह खत्म करने में मदद करता है।
अगर दीमक ज्यादा फैल गए है, तो बाजार में मिलने वाले कीटाणुनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें। इसे लकड़ी की सतह पर अच्छे से छिड़कें और कुछ घंटे सूखने दें। यह दीमक को पूरी तरह खत्म करने में मदद करता है।