{"_id":"694d05b62493b26a060c26c6","slug":"lpg-cylinder-saving-tips-how-to-save-cooking-gas-tips-in-hindi-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How To Save Cooking Gas: ये एक आदत अपना ली तो लंबे समय तक चलेगा गैस सिलेंडर","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
How To Save Cooking Gas: ये एक आदत अपना ली तो लंबे समय तक चलेगा गैस सिलेंडर
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 25 Dec 2025 03:25 PM IST
सार
How To Save Cooking Gas: अगर आपका सिलेंडर भी जल्दी खत्म हो जाता है तो हमारा बताया तरीका आजमाकर देख लें। सिर्फ एक तरीका फॉलो करने से गैस की खपत कम हो जाएगी।
विज्ञापन
ये एक आदत अपना ली तो लंबे समय तक चलेगा गैस सिलेंडर
- फोटो : Adobe Stock
How To Save Cooking Gas: आज के समय में रसोई गैस हर घर की बुनियादी जरूरत बन चुकी है। लेकिन बढ़ती महंगाई के दौर में सिलेंडर की कीमत आम लोगों की जेब पर भारी पड़ती है। ऐसे में जब गैस जल्दी खत्म हो जाती है तो मिडिल क्लास के लोगों के लिए काफी मुसीबत वाली बात होती है।
Trending Videos
सिलेंडर की गैस बचाने के आसान तरीके
- फोटो : Adobe Stock
सिलेंडर की गैस बचाने के आसान तरीके
अगर आप चाहते हैं कि आपका गैस सिलेंडर जल्दी खत्म न हो, तो सिर्फ एक आदत अपनाना ही काफी है, और वो आदत है प्रेशर कुकर का सही और नियमित इस्तेमाल। यहे तरीका जितना आसान है, उतना ही असरदार भी है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका गैस सिलेंडर जल्दी खत्म न हो, तो सिर्फ एक आदत अपनाना ही काफी है, और वो आदत है प्रेशर कुकर का सही और नियमित इस्तेमाल। यहे तरीका जितना आसान है, उतना ही असरदार भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिलेंडर की गैस बचाने के आसान तरीके
- फोटो : Adobe Stock
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि लोग दाल, सब्जी या चावल जैसी चीजें खुले बर्तन में पकाते हैं, जिससे खाना पकने में ज्यादा समय लगता है और गैस की खपत भी काफी बढ़ जाती है। वहीं प्रेशर कुकर में खाना बंद वातावरण में भाप की मदद से पकता है, जिससे तापमान तेजी से बढ़ता है और खाना कम समय में तैयार हो जाता है। कम समय का मतलब है कि गैस कम जलेगी और सिलेंडर ज्यादा दिनों तक चलेगा।
सिलेंडर की गैस बचाने के आसान तरीके
- फोटो : Instagram
प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करने से गैस की खपत लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक कम हो सकती है। दाल, राजमा, छोले, सब्जी, चावल, खिचड़ी जैसी रोजमर्रा की चीजें अगर कुकर में बनाई जाएं, तो गैस की बचत अपने आप होने लगती है। इसके अलावा कुकर में खाना पकाने से पोषक तत्व भी सुरक्षित रहते हैं, क्योंकि खाना ज्यादा देर तक तेज आंच पर नहीं पकता।
विज्ञापन
सिलेंडर की गैस बचाने के आसान तरीके
- फोटो : Adobe Stock
कुकर के इस्तेमाल के समय ये बातें ध्यान रखेें
कुकर इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि कुकर का ढक्कन और रबर ठीक हालत में हो, ताकि भाप बाहर न निकले। अगर कुकर से लगातार भाप निकल रही है, तो गैस ज्यादा खर्च होगी। सही मात्रा में पानी डालना भी जरूरी है, क्योंकि बहुत ज्यादा पानी डालने से सीटी ज्यादा लगती हैं और गैस ज्यादा जलती है।
कुकर इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि कुकर का ढक्कन और रबर ठीक हालत में हो, ताकि भाप बाहर न निकले। अगर कुकर से लगातार भाप निकल रही है, तो गैस ज्यादा खर्च होगी। सही मात्रा में पानी डालना भी जरूरी है, क्योंकि बहुत ज्यादा पानी डालने से सीटी ज्यादा लगती हैं और गैस ज्यादा जलती है।