Passbook Print Bank Rule: लगभग हर किसी का बैंक खाता होता है। लोग बैंक खाते में पैसे जमा करते हैं और अपने खर्चे के लिए पैसे भी निकालते हैं। यही नहीं, केंद्र सरकार ने लोगों के बैंक खाते खोलने को लेकर जन धन बैंक खाते की भी शुरुआत की और इससे एक बड़ी संख्या में लोग जुड़े।
{"_id":"6932cd18ca5ce762a309d185","slug":"passbook-print-bank-rule-how-does-a-bank-account-get-closed-without-passbook-printing-guidelines-2025-12-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Passbook Print: नहीं करवाई पासबुक प्रिंट, तो क्या बंद हो सकता है बैंक खाता? जानें नियम","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Passbook Print: नहीं करवाई पासबुक प्रिंट, तो क्या बंद हो सकता है बैंक खाता? जानें नियम
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 05 Dec 2025 05:46 PM IST
सार
Passbook Print Kaise Karwayein: बैंक खाता ग्राहक अपनी पासबुक को प्रिंट करवाते हैं, लेकिन अगर इस पासबुक को प्रिंट न करवाया जाए तो क्या आपका बैंक खाता बंद हो सकता है?
विज्ञापन
पासबुक प्रिंट करवाना जरूरी है क्या?
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
पासबुक प्रिंट करवाना जरूरी है क्या?
- फोटो : Adobe Stock
कहां से प्रिंट करवा सकते हैं पासबुक?
- अगर आपका बैंक खाता है और आपको अपनी पासबुक को प्रिंट करवाना है तो अब पहले की तरह इसे प्रिंट करवाने के लिए बैंक अधिकारी के पास कम ही जाना पड़ता है। लगभग सभी बैंकों ने सेल्फ पासबुक प्रिंट मशीन लगा दी हैं, जो एटीएम के साथ या कई बैंकों में ही होती है। ऐसे में आप अपनी पासबुक इन मशीन के जरिए खुद से मिनटों में और जब चाहें तब प्रिंट करवा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पासबुक प्रिंट करवाना जरूरी है क्या?
- फोटो : Adobe Stock
क्या बंद हो जाता है बैंक खाता?
- पासबुक इस बात का प्रूफ होती है कि आपका बैंक में खाता है और ये पासबुक आपकी है, लेकिन अगर आप अपनी पासबुक को प्रिंट नहीं करवाते हैं तो आपका बैंक खाता बंद नहीं होता है। आरबीआई की तरफ से या किसी भी बैंक की तरफ से ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें ये कहा गया हो कि अगर खाताधारक बैंक की पासबुक को प्रिंट नहीं करवाता है, तो उसका बैंक खाता बंद हो सकता है।
पासबुक प्रिंट करवाना जरूरी है क्या?
- फोटो : Adobe Stock
इस वजह से बंद हो सकता है बैंक खाता
- जान लें कि सिर्फ पासबुक प्रिंट न करवाने के कारण आपका बैंक खाता बंद नहीं होता। पर अगर आप अपने बैंक खाते में लगभग 2 साल तक किसी तरह की कोई ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं, तो आपका बैंक खाता डोरमैट में चला जाता है यानी बैंक खाता निष्क्रिय हो जाता है। इसलिए जरूरी हो जाता है कि अपने बैंक खाते से लेनदेन करते रहें।
विज्ञापन
पासबुक प्रिंट करवाना जरूरी है क्या?
- फोटो : Adobe Stock
संभालकर रखें पासबुक
- अगर आपका भी बैंक खाता खुला है तो अपनी पासबुक को संभालकर जरूर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपकी पासबुक खो जाती है या चोरी हो जाती है, तो आपको बैंक को सूचित करना होता है और एक पत्र लिखना होता है। इसके बाद आपको नई पासबुक जारी की जाती है। इसलिए अपनी पासबुक को लेकर लापरवाही न बरतें।