PF Money Withdrawal through ATM And UPI: जो लोग भी नौकरी करते हैं वे अपनी हर महीने आने वाली सैलरी पर ही निर्भर करते हैं। ऐसे में इसी पैसे में से अपने आज के खर्चों को पूरा करना होता है और साथ ही भविष्य के लिए भी बचत करनी होती है। बात अंग भविष्य की बचत की करें तो इसके लिए सरकार ने भी नौकरीपेशा लोगों के लिए व्यवस्था की है जिसके तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ द्वारा नौकरी करने वाले लोगों के पीएफ खाते खोले जाते हैं।
{"_id":"684148317458ea7ab8057059","slug":"pf-money-can-be-withdrawn-through-atm-and-upi-se-pf-ke-paise-kaise-nikale-2025-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EPFO ATM: कब से निकाल सकेंगे पीएफ के पैसे एटीएम से? यहां जानें क्या है पूरा प्रोसेस","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
EPFO ATM: कब से निकाल सकेंगे पीएफ के पैसे एटीएम से? यहां जानें क्या है पूरा प्रोसेस
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 05 Jun 2025 01:03 PM IST
सार
ATM And UPI Se PF Ke Paise Kaise Nikale: अगर आप भी पीएफ खाताधारक है तो अब आप आगे चलकर अपने पीएफ खाते से पैसे एटीएम कार्ड के जरिए निकाल सकेंगे। ईपीएफओ पीएफ खाताधारकों को ये सुविधा देने जा रहा है।
विज्ञापन
पीएफ के पैसे एटीेएम से कैसे निकाल पाएंगे?
- फोटो : AI
Trending Videos
पीएफ के पैसे एटीएम से कैसे निकाल पाएंगे?
- फोटो : Adobe Stock
लॉन्च होगी ईपीएफओ 3.O
- दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ अपने नए प्लेटफॉर्म ईपीएफओ 3.O को जल्द लॉन्च कर सकता है। इसके तहत अब पीएफ खाताधारकों को एटीएम मशीन से पीएफ के पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही यूपीआई के जरिए भी पैसे निकालने की सुविधा पीएफ खाताधारकों को मिलेगी। इससे लोगों को लंबे प्रोसेस से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएफ के पैसे एटीएम से कैसे निकाल पाएंगे?
- फोटो : Adobe Stock
कब से मिलेगी सुविधा?
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने पोर्टल को अपडेट करने पर काफी समय से काम कर रहा है। इस पर कहा जा रहा है कि जून में ही सारे सिस्टम को अपडेट कर लिया जाएगा जिसके बाद इसी महीने यानी जून से ही पीएफ खाताधारकों को एटीएम और यूपीआई के जरिए पैसे निकालने की सुविधा मिल जाएगी।
पीएफ के पैसे एटीएम से कैसे निकाल पाएंगे?
- फोटो : AI
क्या है प्रोसेस और लिमिट?
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने पीएफ खाताधारकों को एक कार्ड जारी करेगा जो बिलकुल एटीएम कार्ड जैसा ही होगा। इस कार्ड को लेकर आपको एटीएम पर जाना होगा और फिर आप यहां पर इस कार्ड की मदद से अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल पाएंगे। शुरुआत में एटीएम के जरिए अकाउंट होल्डर अपने पीएफ खाते में जमा राशि का कुल 50 फीसदी पैसा निकाल पाएगा। हालांकि, आगे इस लिमिटि को बढ़ाया जा सकता है।
विज्ञापन
पीएफ के पैसे एटीएम से कैसे निकाल पाएंगे?
- फोटो : Adobe Stock
पीएफ खाताधारकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
- जहां एटीएम कार्ड आने के बाद पीएफ खाताधारकों को एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी। वहीं, साथ ही आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस भी चेक कर पाएंगे। इसके अलावा आप अपने पसंद के बैंक खाते में अपने फंड को ट्रांसफर भी कर पाएंगे आदि।