Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
PM Kisan 21st Installment EKYC Update Process Check PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Kaise Kare
{"_id":"68f46393e67becfe850c12cb","slug":"pm-kisan-21st-installment-ekyc-update-process-check-pm-kisan-samman-nidhi-e-kyc-kaise-kare-2025-10-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: किसान ध्यान दें, योजना में जरूर करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगी 21वीं किस्त","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: किसान ध्यान दें, योजना में जरूर करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगी 21वीं किस्त
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sun, 19 Oct 2025 09:47 AM IST
सार
इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2019 में की थी। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सालाना किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की राशि डीबीटी के जरिए भेजती है।
केंद्र सरकार देश में आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के भविष्य को सुरक्षित और उनको वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है। इन्हीं में एक स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2019 में की थी। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सालाना किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की राशि डीबीटी के जरिए भेजती है। इसे एक साल में तीन समान किस्तों के रूप में जारी किया जाता है।
प्रत्येक किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। केंद्र सरकार अब तक किसानों के खाते में कुल 21 किस्तों के पैसे ट्रांसफर कर चुकी है। हालांकि, 21वीं किस्त के पैसे पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित 27 लाख किसानों के खाते में भेजे गए थे।
Trending Videos
2 of 5
PM Kisan Yojana Ekyc
- फोटो : AdobeStock
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देशभर के बाकी किसानों के खाते में केंद्र सरकार 21वीं किस्त के पैसे नवंबर महीने में जारी कर सकती है। गौरतलब बात है कि सरकार ने इसको लेकर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वहीं अगर आपने इस योजना में ई-केवाईसी नहीं कराया है तो इस स्थिति में आपको 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
इस कारण आपको जल्द से जल्द पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए। इस योजना में ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें।
वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन पर दाईं ओर ekyc का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको अपनी आधार संख्या दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। आपको उस ओटीपी को दर्ज करना है। ओटीपी का वेरिफिकेशन जैसे ही पूरा हो जाएगा वैसे ही आपकी ई-केवाईसी योजना में सफलतापूर्वक हो जाएगी। यह प्रक्रिया आसान है, इसमें किन्हीं दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।