देश में करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के जरिए सरकार देश के गरीब किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है। यह राशि हर साल 3 किस्तों में जारी की जाती है, प्रत्येक किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि डीबीटी के जरिए किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। अब तक किसानों के खाते में कुल 18 किस्तों के पैसे भेजे जा चुके हैं। पिछली बार, 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी इसको लेकर एलान कर दिया गया है।
PM Kisan Yojana: बड़ा अपडेट, इस दिन सरकार खाते में भेजेगी 19वीं किस्त, ऐसे करें योजना में आवेदन
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Fri, 07 Feb 2025 11:56 AM IST
सार
इस योजना के जरिए सरकार देश के गरीब किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है। यह राशि हर साल 3 किस्तों में जारी की जाती है, प्रत्येक किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि डीबीटी के जरिए किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
विज्ञापन