PM Kisan Samman Nidhi 16 Kist: हमारे देश में सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं के जरिए लगभग एक बड़ा तबका लाभान्वित भी हो रहा है। इनमें राशन, आवास, बीमा और पेंशन के अलावा भी कई तरह की योजनाएं शामिल हैं। ठीक ऐसे ही किसानों के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत 2-2 हजार रुपये की किस्त के जरिए लाभार्थियों की आर्थिक मदद की जाती है। अब तक किसानों को 15 किस्त के पैसे मिल चुके हैं और इस बार 16वीं किस्त जारी होनी है, जिसकी तारीख सामने आ चुकी है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि क्या आपको ये किस्त मिल पाएगी या नहीं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"65d833028593ff6661040c60","slug":"pm-kisan-yojana-know-here-which-farmers-can-get-the-benefit-of-16th-installment-and-who-can-not-2024-02-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Nidhi Yojana: किन किसानों को मिल सकती है 16वीं किस्त और किन्हें नहीं, लाभार्थी यहां जानें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Nidhi Yojana: किन किसानों को मिल सकती है 16वीं किस्त और किन्हें नहीं, लाभार्थी यहां जानें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 23 Feb 2024 12:31 PM IST
विज्ञापन
किन लाभार्थियों को मिल सकता है लाभ?
- फोटो : istock
Trending Videos
किन लाभार्थियों को मिल सकता है लाभ?
- फोटो : PTI and Istock
कब आ रही है 16वीं किस्त?
- दरअसल, पीएम किसान योजना के अंतर्गत 15 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार ने 15वीं किस्त जारी की। इसमें लगभग 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ दिया गया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये किस्त जारी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
किन लाभार्थियों को मिल सकता है लाभ?
- फोटो : istock
- वहीं, योजना के अंतर्गत हर चार महीने में नई किस्त दी जाती है। ऐसे में जहां पिछली किस्त नवंबर में जारी हुई थी, तो वहीं मार्च में चार महीने का समय पूरा हो रहा है। ऐसे में सरकार ने भी 16वीं किस्त जारी करने की तारीख जारी कर दी, जो कि 28 फरवरी 2024 है।
किन लाभार्थियों को मिल सकता है लाभ?
- फोटो : istock
इन किसानों को मिल सकता है लाभ:-
नंबर 1
- योजना के अंतर्गत किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आप ये करवा चुके हैं, तो आपको लाभ मिल सकता है। पर अगर आपने ये काम नहीं करवाया है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
विज्ञापन
किन लाभार्थियों को मिल सकता है लाभ?
- फोटो : istock
नंबर 2
- ई-केवाईसी के अलावा जो किसान भू-सत्यापन के काम को भी पूरा करवा चुके हैं या तय समय तक करवा लेंगे। उन्हें किस्त का लाभ मिल सकता है। साथ ही किसानों को अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना भी अनिवार्य है।