सब्सक्राइब करें

PM Kisan Yojana: क्या 18 जुलाई को ही जारी होगी 20वीं किस्त या कुछ और हो सकती है तारीख? यहां जानें किसान

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Mon, 14 Jul 2025 10:21 AM IST
सार

PM Kisan Yojana Ki 20 Kist Kab Aayegi: आप भी अगर पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो इस बार आपको 20वीं किस्त की सौगात मिलने वाली है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये किस्त किस तारीख को जारी हो सकती है?

विज्ञापन
PM Kisan Yojana Will the 20th installment be released on 18 July or not 20 kist kab aayegi
20वीं किस्त कब जारी हो सकती है? - फोटो : Adobe Stock

PM Kisan Nidhi 20th Kist Release Date: सरकार जब भी कोई योजना चलाती है तो उसके लिए सारे नियम तय करती है। जैसे, योजना से कौन जुड़ सकता है, योजना का लाभ किसे मिलेगा, योजना के तहत क्या लाभ दिया जाएगा आदि। जैसे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को अगर देखें तो इस योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को ही दिया जाता है, जो इस योजना के लिए पात्र होती हैं।



ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: क्या है 20वीं किस्त को लेकर लेटेस्ट अपडेट? क्या 18 जुलाई को ही होगी जारी?

भारत सरकार की इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की आर्थिक मदद सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में दी जाती है। इस बार योजना की 20वीं किस्त जारी होनी है जिसका योजना से जुड़े किसानों को इंतजार है। ये किस्त कब जारी होगी और इसमें कितने पैसे मिलेंगे, ये यहां जानने की कोशिश करेंगे। वैसे माना जा रहा है कि 20वीं किस्त 18 जुलाई को जारी हो सकती है, तो हम इस बारे में भी जानने की कोशिश यहां करेंगे। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
PM Kisan Yojana Will the 20th installment be released on 18 July or not 20 kist kab aayegi
20वीं किस्त कब जारी हो सकती है? - फोटो : YT (@Narendra Modi)

क्या 18 जुलाई को ही जारी होगी 20वीं किस्त?

  • दरअसल, इस बार 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार जाने का कार्यक्रम तय है। जहां वे मोतिहारी जाएंगे और यहां के गांधी मैदान में वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी राज्य के लोगों को सौगात भी देंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि यहीं से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
PM Kisan Yojana Will the 20th installment be released on 18 July or not 20 kist kab aayegi
20वीं किस्त कब जारी हो सकती है? - फोटो : PTI
  • गौरतलब, है कि पीएम किसान योजना की किस्त हर बार एक कार्यक्रम आयोजित कर ही जारी की जाती है जिसे खुद पीएम मोदी जारी करते हैं। यहां डीबीटी के माध्यम से किस्त जारी की जाती है और इस दौरान पीएम किसानों से संवाद भी करते हैं। वहीं, इस बार माना जा रहा है कि 20वीं किस्त 18 जुलाई को जारी हो सकती है। हालांकि, अभी इसको लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
PM Kisan Yojana Will the 20th installment be released on 18 July or not 20 kist kab aayegi
20वीं किस्त कब जारी हो सकती है? - फोटो : pmkisan.gov.in

पोर्टल पर क्या है अपडेट?

  • पीएम किसान योजना की जब भी कोई किस्त जारी होनी होती है तो उसके कुछ दिन पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर और योजना की ही आधिकारिक एप पर भी जानकारी दे दी जाती है। यहां बता दिया जाता है कि किस्त किस तारीख को जारी होगी। पर अभी तक 20वीं किस्त जारी होने की तारीख यहां नहीं बताई गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये जानकारी सामने आ सकती है।
विज्ञापन
PM Kisan Yojana Will the 20th installment be released on 18 July or not 20 kist kab aayegi
20वीं किस्त कब जारी हो सकती है? - फोटो : Adobe Stock

कितने पैसे मिलने हैं किसानों को?

  • जो भी पात्र किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं उन्हें इस बार 20वीं किस्त में 2 हजार रुपये मिलेंगे। योजना के तहत हर किस्त में कुल 2 हजार रुपये की राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में सरकार द्वारा भेजी जाती है और ये साल में तीन बार दी जाती है यानी लाभार्थियों को साल में कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed