PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: क्या आप किसी सरकारी योजना से जुड़े हुए हैं? अगर नहीं, तो आप पात्र होने पर राज्य द्वारा चलाई जा रही या केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी योजना के जरिए लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जैसे- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को देखिए। इस योजना के अंतर्गत पात्र (18 पारंपरिक व्यापारों से जुड़े लोगों को) लोगों को आर्थिक लाभ दिए जाते हैं। वहीं, इस योजना के अंतर्गत लोन की भी सुविधा है, जिसका लाभ लाभार्थी ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्या आप लोन की सुविधा का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं या नहीं। तो आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"6607b21fc40dd116e90b9bcd","slug":"pmvy-who-is-eligible-getting-a-loan-under-pm-vishwakarma-yojana-2024-03-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PMVY: पीएम विश्वकर्मा में आर्थिक लाभ के अलावा मिलती है लोन की सुविधा, यहां जानें क्या आपको मिल सकता है या नहीं","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PMVY: पीएम विश्वकर्मा में आर्थिक लाभ के अलावा मिलती है लोन की सुविधा, यहां जानें क्या आपको मिल सकता है या नहीं
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 30 Mar 2024 12:05 PM IST
विज्ञापन
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना।
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना।
- फोटो : istock
कितना लोन मिलता है?
- दरअसल, योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को बिना गारंटी और सस्ती ब्याज दर पर पहले एक लाख रुपये का और फिर इसके बाद अतिरिक्त दो लाख रुपये का लोन देने का प्रावधान है। जो लोग पात्र हैं, वो इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना।
- फोटो : istock
- आप इस पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लिए हुए लोन को कुछ ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं। दरअसल, ये लोन लाभार्थियों को इसलिए दिया जाता है जिससे वे अपने काम को बढ़ा कर सके या उसमें पैसे लगाकर अच्छा काम चला सके आदि।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना।
- फोटो : istock
कौन लोग हैं पात्र?
वही लोग लोन लेने के लिए भी पात्र होते हैं, जो योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होते हैं। बशर्ते उनकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा हो। ऐसे में इस योजना के लिए जो लोग पात्र हैं, वो हैं...
- फिशिंग नेट निर्माता
- अगर आप मूर्तिकार हैं
- पत्थर तराशने वाले
- जो नाव निर्माता हैं
- जो लोग लोहार का काम करते हैं
- पत्थर तोड़ने वाले
- जो ताला बनाने वाले हैं
- जो अस्त्रकार हैं
- जो लोग मालाकार हैं
विज्ञापन
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना।
- फोटो : istock
- धोबी और दर्जी
- टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
- जो राजमिस्त्री है
- अगर आप सुनार हैं
- गुड़िया और खिलौना निर्माता
- मोची/जूता बनाने वाले कारीगर
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- नाई यानी बाल काटने वाले आदि।