PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: देश में कई तरह की ऐसी योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ शहर ही नहीं बल्कि गावों में रहने वाले जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोग भी ले रहे हैं। राज्य सरकारों के अलावा केंद्र सरकार भी कई ऐसी योजनाएं चला रही है, जिनके जरिए लाभार्थियों को आर्थिक मदद और कई अन्य लाभ दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक योजना है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, जिसके जरिए 18 पारंपरिक व्यापारों से जुड़े लोगों को आर्थिक मदद करने का प्रावधान है। जाहिर है ऐसे में आप भी इस योजना से जुड़ना चाह रहे होंगे। पर इसके लिए आपको अपनी पात्रता, आवेदन का तरीका और दस्तावेजों के बारे में जानना होगा। तो चलिए जानते हैं इस बारे में...
{"_id":"6540f80d6b0a1d2aff0eef68","slug":"pvy-which-documents-required-for-pm-vishwakarma-and-who-is-eligible-2023-10-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PMVY: क्या आप भी कर सकते हैं पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन और क्या चाहिए दस्तावेज? यहां जानें सबकुछ","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PMVY: क्या आप भी कर सकते हैं पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन और क्या चाहिए दस्तावेज? यहां जानें सबकुछ
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 31 Oct 2023 06:23 PM IST
विज्ञापन
PM Vishwakarma Yojana: आवेदन के वक्त कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
PM Vishwakarma Yojana: आवेदन के वक्त कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी?
- फोटो : pixabay
आवेदन करने के लिए ये लोग हैं पात्र:-
- राजमिस्त्री, नाव निर्माता
- अस्त्रकार, मूर्तिकार
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- नाई, मालाकार, धोबी
- दर्जी, ताला बनाने वाले
विज्ञापन
विज्ञापन
PM Vishwakarma Yojana: आवेदन के वक्त कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी?
- फोटो : Istock
- लोहार, सुनार
- गुड़िया और खिलौना निर्माता
- फिशिंग नेट निर्माता और टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
- पत्थर तराशने वाले, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर, पत्थर तोड़ने वाले।
PM Vishwakarma Yojana: आवेदन के वक्त कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी?
- फोटो : istock
दस्तावेजों की सूची देख लें
- दरअसल, जब आप आवेदन के लिए जाएंगे, तो आपको कुछ दस्तावेज चाहिए होंगे। अगर आपके पास ये नहीं होंगे, तो आपका आवेदन रद्द तक हो सकता है। इनमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक अकाउंट पासबुक शामिल है।
विज्ञापन
PM Vishwakarma Yojana: आवेदन के वक्त कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी?
- फोटो : pixabay
आवेदन का तरीका:-
स्टेप 1
- अगर आप पात्र हैं और आपके दस्तावेज तैयार हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं
- इसके लिए आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होता है
- यहां जाकर आपको संबंधित अधिकारी से मिलना है