Identify Fake or Real Kaju: आज के इस दौर में लगभग हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है, जो जरूरी भी है। प्रदूषण और हमारा बाहरी खानपान हमें बीमार करने के लिए काफी है। इसलिए डॉक्टर ही नहीं बल्कि, हर कोई पौष्टिक आहार का सेवन करने के लिए कहता है। अच्छा खानपान हमें बीमार होने से बचाने में काफी मदद कर सकता है।
{"_id":"69297fe6e981ada53c0e95bf","slug":"real-or-fake-cashews-simple-tricks-to-check-the-quality-of-your-nuts-at-home-2025-11-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fake Cashew: क्या आपके बच्चे भी खा रहे हैं मिलावटी काजू? ऐसे लगाएं असली-नकली का पता","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Fake Cashew: क्या आपके बच्चे भी खा रहे हैं मिलावटी काजू? ऐसे लगाएं असली-नकली का पता
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 28 Nov 2025 04:26 PM IST
सार
Kaju Ko Kaise Check Karein: क्या आप या आपके बच्चे जो काजू खा रहे हैं वो असली है? कहीं वो नकली तो नहीं? आप ये चेक कर सकते हैं और वो भी कुछ आसान से तरीकों से।
विज्ञापन
काजू असली है नकली? ऐसे करें पता
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
काजू असली है नकली? ऐसे करें पता
- फोटो : Adobe Stock
काजू असली है या नकली? ऐसे लगाएं पता:-
रंग और चमक
- काजू अगर बहुत ही अधिक चमकदार है या सफेद है, तो ये काजू केमिकल से पॉलिश किया हुआ या नकली हो सकता है। जान लें कि जो काजू असली होता है उसका रंग हल्का ऑफ व्हाइट या क्रीम जैसा होता है। इसलिए अब से जब भी काजू खरीदें, तो आप इस बात का ध्यान रख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
काजू असली है नकली? ऐसे करें पता
- फोटो : Freepik.com
काजू खाकर
- अगर आप काजू के असली नकली का पता लगाना चाहते हैं, तो आप इसे खाकर देख सकते हैं। इससे आपको पता चल सकता है कि काजू असली है या नकली। ध्यान दें कि अगर काजू खाने में दांतों से चिपक रहा है तो ये संकेत हो सकता है कि काजू नकली हो। असली काजू की निशानी होती है कि वो दांचों से नहीं चिपकता और आसानी से टूट जाता है।
काजू असली है नकली? ऐसे करें पता
- फोटो : Freepik.com
दाग वाले काजू
- अगर आप काजू खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है कि दाग-धब्बे वाला काजू खरीदने से बचें, क्योंकि ऐसे काजू नकली हो सकते हैं। असली काजू में दाग-धब्बे या किसी तरह का छेद नहीं होता। इसके अलावा असली काजू को सूंघने में उसमें नैचुरल नट्स जैसी हल्की खुशबू आती है। जबकि, नकली काजू में ऐसी कुछ सुगंध नहीं आती।
विज्ञापन
काजू असली है नकली? ऐसे करें पता
- फोटो : Freepik.com
काजू को तोड़कर
- आप अगर काजू खरीद रहे हैं, तो एक और तरीके से असली-नकली काजू का पता लगा सकते हैं। असली काजू आसानी से टूट जाता है। साथ ही काजू टूटने के बाद अंदर भी वैसा ही होगा जैसे वो बाहर है यानी क्रीमी दिखाई देगा। जबकि, नकली काजू अंदर से दाग वाला या पीला हो सकता है।