{"_id":"69609efb888877aebd0edf2e","slug":"republic-day-parade-rules-items-not-to-carry-in-bag-security-guidelines-delhi-police-news-in-hindi-2026-01-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Republic Day Parade Rules: गणतंत्र दिवस की परेड देखने जा रहे हैं? बैग में रखी ये चीजें मुसीबत में डाल सकती हैं","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Republic Day Parade Rules: गणतंत्र दिवस की परेड देखने जा रहे हैं? बैग में रखी ये चीजें मुसीबत में डाल सकती हैं
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 09 Jan 2026 03:40 PM IST
सार
Republic Day Parade Security Guidelines: अगर आप दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने जा रहे हैं तो अपने बैग में कुछ चीजें भूल से भी न रखें। ऐसा करने पर आपको जेल की सजा तक हो सकती है।
विज्ञापन
26 जनवरी की परेड के दौरान कौन सी चीजें प्रतिबंधित हैं ?
- फोटो : अमर उजाला
Republic Day Parade Rules: 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद शान का दिन होता है, क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसके बाद भारत एक पूर्ण गणराज्य बना था। ऐसे में 26 जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड देशभर के लोगों के लिए गर्व और उत्सव का प्रतीक होती है। इस दिन देश के राष्ट्रपति से लेकर विदेशों से आए कई वीवीआईपी मेहमान कर्तव्य पथ पर मौजूद रहते हैं।
Trending Videos
26 जनवरी की परेड के दौरान कौन सी चीजें प्रतिबंधित हैं ?
- फोटो : Adobe Stock
गणतंत्र दिवस की परेड के लिए ये हैं अहम नियम
- राष्ट्रपति से लेकर विदेशों से आए कई वीवीआईपी मेहमानों की वजह से रहता है हाई अलर्ट
- गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए सुरक्षा नियमों को समझना और उनका पालन करना जरूरी
- किसी भी तरह की लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है।
- मेहमानों की वजह से सुरक्षा एजेंसियां हर दर्शक की सख्ती से जांच करती हैं
- प्रतिबंधित सामान लेकर पहुंचना कानूनन अपराध माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
26 जनवरी की परेड के दौरान कौन सी चीजें प्रतिबंधित हैं ?
- फोटो : Freepik
कौन सी चीजें हैं पूरी तरह प्रतिबंधित
- परेड स्थल पर हथियार, चाकू, ब्लेड, कैंची, तेजधार वस्त्र, भारी बैग, नेल कटर, शराब, सिगरेट, ड्रग्स या ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।
- इसके अलावा पावर बैंक, सेल्फी स्टिक और लेजर लाइट जैसी चीजें भी अनुमति के बिना नहीं ले जा सकते।
26 जनवरी की परेड के दौरान कौन सी चीजें प्रतिबंधित हैं ?
- फोटो : Amar Ujala
बैग में रखें ये सामान
अपने बैग में केवल जरूरी दस्तावेज, पहचान पत्र, मोबाइल फोन और छोटी पानी की बोतल ही रखें, ताकि सुरक्षा जांच में समय न लगे। अपने बैग में एक पहचान पत्र अवश्य रखें।
अपने बैग में केवल जरूरी दस्तावेज, पहचान पत्र, मोबाइल फोन और छोटी पानी की बोतल ही रखें, ताकि सुरक्षा जांच में समय न लगे। अपने बैग में एक पहचान पत्र अवश्य रखें।
विज्ञापन
26 जनवरी की परेड के दौरान कौन सी चीजें प्रतिबंधित हैं ?
- फोटो : Adobe Stock
चेकिंग के दौरान भी रखें ध्यान
- सुरक्षा चेकिंग के दौरान सभी सामान जांच के लिए देना अनिवार्य होता है।
- परेड स्थल पर केवल निर्धारित एंट्री और एग्जिट गेट से ही अंदर-बाहर जाएं और पुलिस व सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।
- बच्चों और बुजुर्गों को साथ ले जाते समय विशेष सावधानी रखें और अत्यधिक भीड़ वाले इलाकों से दूर रहें।